'धक-धक करने लगा' और न जाने ऐसे कितने ही गीतों के साथ दर्शकों का दिल जीतने वाली माधुरी दीक्षित एक बार फिर अपने लटके-झटके दिखाने जा रही हैं. इस बार वे आज के हरदिल अजीज सितारे रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. खास यह कि आज माधुरी 46 साल की हो गई हैं और आज ही उनके 'ये जवानी है दीवानी' के घाघरा गीत का फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ है.
बेशक माधुरी की उम्र बढ़ रही है, लेकिन उनका जलवा अब भी बरकरार है. इसकी झलक ये जवानी है दीवानी के घाघरा गीत से मिल जाती है. फिल्म में माधुरी दीक्षित एक स्पेशल सांग रणबीर कपूर के साथ कर रही हैं.
रणबीर कपूर इस सांग को लेकर काफी जोश में हैं. खुद को माधुरी का बहुत बड़ा प्रशंसक बताने वाले रणबीर कहते हैं, ‘शूटिंग के दौरान मैं उनसे कंपीट नहीं कर रहा था. माधुरी जी के सेंटर स्टेज लेने पर मुझ से ज्यादा खुश कोई और नहीं हो सकता. जब वे सांग में होंगी तो मुझे कौन देखेगा? उनके कारण फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. मुझे पूरा यकीन है कि लोग उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को लेकर काफी बेताब होंगे. असल में यह फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर का आइडिया था. उन्होंने अयान को इस बारे में सुझाव दिया और यहां गुंजाइश भी थी.’
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में जबरदस्त वापसी भी कर रही हैं. वे फिल्म डेढ़ इश्किया में लीड रोल में तो हैं ही इसके अलावा वे फिल्म गुलाब गैंग में भी है. माधुरी दीक्षित ने 1984 में अबोध के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी. 1999 में उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर श्रीराम माधन नेने से शादी कर ली थी. शादी के बाद वे अमेरिका के डेनवर में ही जाकर रहने लगी. लेकिन 2011 में उन्होंने अपने दोनों बेटों और पति के साथ मुंबई को एक बार फिर से अपना स्थायी ठिकाना बना लिया.
भारत वापसी के बाद वे अपनी डांस एकेडमी भी खोल चुकी हैं, जिसे जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है. उम्र के इस पड़ाव में उनकी यह वापसी क्या रंग लाती है, देखना मजेदार होगा.