बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स से तो माधुरी बहुत पहले ही लोगों को इंप्रेस कर चुकी हैं, अब उनका एक और टैलेंट सामने आया है. जी हां, माधुरी ने पति श्रीराम नेने संग मिलकर अपने सिंगिंग टैलेंट को कुछ इस तरह लोगों के सामने लाया है.
माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माधुरी, उनके पति श्रीराम नेने और म्यूजिशियन जैक डिसूजा गिटार बजाते हुए दिग्गज अमेरिकन सिंगर जॉन लीजेंड का गाना 'ऑल ऑफ मी' गाते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों ने एक दूसरे के सुर में सुर मिलाकर शानदार परफॉर्मेंस दी है. श्रीराम संग माधुरी का यह सिंगिंग वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. कुछ ही घंटों में वीडियो को 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं.
View this post on Instagram
सरोज खान के बर्थडे पर माधुरी ने शेयर की यह फोटो-
पिछले दिनों कोरियोग्राफर सरोज खान के बर्थडे पर माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरे पसंदीदा लोगों में से एक इंसान को जन्मदिन की बधाई. हमारा सफर शानदार रहा और मैं आपकी लीगेसी होने का हमेशा गर्व महसूस करूंगी. आप मेरी गुरू हैं और मेरे दिल में हमेशा आपकी खास जगह होगी'.
View this post on Instagram
माधुरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा बैलेंस बनाए रखती हैं. जहां एक ओर बच्चों और फैमिली संग उनके वेकेशंस चर्चा में रहते हैं, वहीं दूसरी ओर टीवी शोज में माधुरी का अलग अंदाज दिखाई देता है. माधुरी को पिछली बार फिल्म कलंक में देखा गया था. हाल ही में उन्होंने पंचक नाम की मराठी मूवी को प्रोड्यूस भी किया है.