प्रज्ञा ठाकुर को राजनीति में कदम रखे चंद दिन हुए हैं लेकिन उनके नाम पर हर रोज नया विवाद जुड़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद माहौल गरमाया हुआ है और तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. राम मंदिर को लेकर हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी और ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान अली का रिएक्शन आया है.
फराह ने अपनी बात को स्पष्ट रूप से जाहिर करते हुए लिखा- ''तुम्हारी गंदी सोच को लेकर राम का नाम बदनाम ना करे. तुम जैसी ने हिन्दू धर्म का नाम बर्बाद किया है जैसे ओसामा बिन लादेन और हाफ़िज़ सईद ने इस्लाम का नाम बर्बाद किया. धर्म, भेद भाव रखना नहीं सिखाता है. तुम जैसे लोग नफ़रत फैलाते हैं. हमारे देश को तुम जैसे तोड़ना चाहते हो.''
तुम्हारी गंदी सोच को लेकर राम का नाम बदनाम ना करे । तुम जैसी ने हिन्दु धर्म का नाम बर्बाद किया है जैसे ओसामा बिन लादिन्न और हाफ़िज़ सएड ने इस्लाम का नाम बर्बाद किया। धर्म भेद भाव रखना नहीं सिखाता हैं। तुम जैसे लोग नफ़रत फैलाते हैं । हमारे देश को तुम जैसे तोड़ना चाहतें हो । https://t.co/uuzYcOe278
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 21, 2019
बता दें कि फराह खान अली ज्वैलरी डिजाइनर हैं. वे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी हैं. उनके भाई जायेद खान भी कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनकी बहन सुजैन खान इंटीरियर डिजाइनर हैं और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी हैं. फराह की फैमिली के अधिकतर सदस्य बॉलीवुड में अपना करियर बना चुके हैं. उनके अंकल फिरोज खान अपनी अलग किस्म की अभिनय शैली के लिए जाने जाते हैं. फराह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बहुत बेबाकी के साथ अपनी राय रखती हैं.