scorecardresearch
 

निक जोनस ने गिराया बर्तन तो ऐसा था प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो

प्रियंका चोपड़ा ने फैन्स से इंस्टा लाइव में बातचीत करते हुए उन्हें संदेश दिया. हालांकि प्रियंका को नहीं पता था कि उनके लाइव के बीच में पति निक जोनस खुराफाते करेंगे.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर के लोग परेशान हैं. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड, हॉलीवुड और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी अपने घर में हैं. अलग-अलग सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया की मदद से जनता को जागरूक करने में लगे हुए हैं. इसी के साथ वे फैन्स से भी जुड़े हैं और बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव किया.

इसमें उन्होंने फैन्स से बातचीत करते हुए उन्हें संदेश दिया. हालांकि प्रियंका को नहीं पता था कि उनके लाइव के बीच में पति निक जोनस खुराफाते करेंगे. प्रियंका के साथ काफी फनी बात हुई, जिसमें उनका चेहरा देखने लायक था और थोड़ी देर के लिए वे चुप हो गईं. अब प्रियंका के इंस्टा लाइव का ये फनी हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

निक पर गुस्सा प्रियंका?

वीडियो में आप देखेंगे कि प्रियंका चोपड़ा कैमरा में देखकर फैन्स से बात करने में व्यस्त हैं. वे बहुत गंभीरता से कुछ बता रही हैं. वीडियो प्रियंका के घर के अन्दर का है. ऐसे में आप उनके बैकग्राउंड में निक जोनस को जाते देख सकते हैं. निक एक कमरे में जाते हैं और बर्तन गिरा देते हैं, जिसकी आवाज बहुत तेज होती है और प्रियंका बीच में बोलते हुए चुप हो जाती हैं. इसके साथ ही उनके चेहरे पर परेशानी और थोड़ा गुस्सा भी देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

I love this family @priyankachopra @nickjonas @ginothegerman @diariesofdiana . . . . . . . .. . . . . . . . #priyankachopra #nickjonas #prick #love #bollywood #hollywood #quantico #baywatch #newyork #nyc #la #losangeles #makeup #hair #eyes #joejonas #sophieturner #jonasbrothers #pcatcannes. #cannes2019 #cannesfilmfestival2019 #cannes #metgala #metgala2019 #themetgala2019 @priyankachopra @nickjonas @sophiet @joejonas

A post shared by Imperfect Perfections (@priyankachopra_globe) on

View this post on Instagram

Education and empowering youth is so important to me, so @JBLaudio and I teamed up to help Los Angeles kids adjust to their new classroom environment. #JBLAmbassador

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

Advertisement

फैन्स इस वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं. यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इन दोनों की इस बात पर लड़ाई ना हुई हो.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वाह, उन्होंने कैसे खुद को संभाला. जबकि मुझे पता है वो अंदर ही अंदर उसे मार देना चाहती होगी.'

वापस एक होने जा रहे हैं इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक?

रामायण विवाद: यूजर ने पूछा संजीवनी कौन लाया, सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- दूरदर्शन देख लें

बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजलिस के बच्चों की मदद करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वे पढ़ाई के लिए बच्चों को हैडफोन देने की बात कही थी. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनस और अपने पालतू कुत्तों जीनो और डायना संग लॉस एंजलिस में रह रही हैं.

Advertisement
Advertisement