scorecardresearch
 

लॉकडाउन: बहन ने खिलाई खराब रोटी तो कार्तिक आर्यन ने किया कुछ ऐसा, देखें फनी वीडियो

कार्तिक ने एक बार फिर अपनी बहन संग एक फनी वीडियो बनाया है. वीडियो में कार्तिक को बहन की बनाई रोटी पसंद नहीं आती. उसके बाद कार्तिक कुछ ऐसा कर देते हैं कि हर कोई हंसने को मजबूर हो जाएगा. जरा आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

एक्टर कार्तिक आर्यन लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वो कभी लोगों के बीच जरूरी संदेश दे रहे होते हैं तो कभी अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हर किसी को हंसने को मजबूर कर रहे होते हैं. इस समय जब वो खुद अपने घर में कैद हैं, ऐसे वक्त में वो अपनी बहन संग मौज मस्ती कर रहे हैं. वो उनके साथ फनी वीडियो बना रहे हैं.

कार्तिक की बहन संग मस्ती

कार्तिक ने एक बार फिर अपनी बहन संग एक फनी वीडियो बनाया है. वीडियो में कार्तिक को बहन की बनाई रोटी पसंद नहीं आती. फिर वो अपनी बहन को बाल से पकड़ घुमाते हैं और उन्हें उड़ाने की कोशिश करते हैं. कार्तिक ने इस वीडियो को मजेदार कैप्शन भी दिया है. वो लिखते हैं- क्वालिटी के साथ कभी समझौता नहीं. कार्तिक का ये फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी हंसने वाले इमोजी के जरिए वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

No Compromise on Quality😇

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

वैसे इससे पहले कार्तिक ने अपनी बहन संग फिल्म कोई मिल गया का भी एक सीन रीक्रिएट किया था. उस वीडियो को भी काफी पसंद किया गया था. वीडियो में कार्तिक की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी. बता दें कि इन मस्ती वाली वीडियो के अलावा कार्तिक ने लोगों को जागरूक करने का भी काम किया है. उन्होंने अपनी वीडियो के जरिए लोगों को घर पर रहने की अपील की है.

View this post on Instagram

Greek God vibes @hrithikroshan 🤩

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

क्रिस्टल डिसूजा का टिक टॉक वीडियो वायरल, करण टैकर पर साधा निशाना?

जब पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सामने रणवीर ने दिया शाहरुख को चैलेंज, फिर हुआ कुछ ऐसा

भुल भुलैया के सीक्वल में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन भुल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया है. कार्तिक करण जौहर की दोस्ताना 2 में भी अहम रोल निभाने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement