scorecardresearch
 

लॉकडाउन की बोरियत में जाह्नवी कपूर ने शेयर की सनकिस्ड सेल्फी, हुई वायरल

जाह्नवी कपूर अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं और रोज ही जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसीलिए अन्य स्टार्स की तरह जाह्नवी कपूर भी घर में ही वर्कआउट कर रही हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग जनरेशन की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर धीरे धीरे फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैं. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी के चर्चे अक्सर होते हैं. इन दिनों देशभर के लोगों की तरह जाह्नवी कपूर भी अपने घर में परिवार संग समय बिता रही हैं. ऐसे में अब उनकी एक नई फोटो सामने आई है, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है.

जाह्नवी कपूर अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं और रोज ही जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसीलिए अन्य स्टार्स की तरह जाह्नवी कपूर भी घर में ही वर्कआउट कर रही हैं. जाह्नवी ने अब अपनी पोस्ट वर्कआउट फोटो पोस्ट की है. इस सनकिस्ड फोटो में जाह्नवी कपूर काफी सुन्दर लग रही हैं. ये फोटो जाह्नवी के फैन पेज पर वायरल हो रही है.

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले जाह्नवी कपूर ने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट को जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने किया था. और ये बहुत अच्छा था. जाह्नवी के साथ उनका पेट डॉग पांडा मैगजीन कवर पर फीचर हुआ था.

जब रामानंद सागर ने खुद की थी रामायण में एक्टिंग, अद्भुत था वो सीन

रामायण: रिपीट टेलीकास्ट में सीन्स काटे जाने से निराश 'सीता', कही ये बात

जाह्नवी के प्रोजेक्ट्स

जाह्नवी कपूर इन दिनों कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन में हैं. उनके साथ उनके पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर हैं. दोनों बहनें साथ मिलकर काफी अच्छा समय बिता रही हैं. जाह्नवी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे राजकुमार राव संग फिल्म रूही अफ्जाना में नजर आएंगी. इसके अलावा वे करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म दोस्ताना 2 और तख्त में भी काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement