scorecardresearch
 

अर्चना ने लॉन में 'खर्राटे' से लगाई झाड़ू, देखकर कामवाली बाई हुई शॉक्ड

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज लॉकडाउन में खुद ही अपने घर का काम करने के लिए मजबूर हैं. अब तक हिना खान और कटरीना कैफ जैसे तमाम सितारों की घर का काम करते हुए वीडियो वायरल हो चुकी हैं. अब एक ताजा वीडियो में अर्चना पूरण सिंह अपने घर का काम करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अर्चना पूरण सिंह
अर्चना पूरण सिंह

लॉकडाउन में कोई केक बना रहा है तो कोई घर पर रहकर फैमिली के साथ वक्त बिता रहा है. इसी बीच अर्चना पूरण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में अर्चना पूरण सिंह झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और अक्सर द कपिल शर्मा शो के बिहाइंड द सीन्स शेयर करने वाली अर्चना इस वीडियो में अपना गार्डन साफ करती नजर आ रही हैं.

गार्डन में टहल रहीं अर्चना पूरण सिंह अपनी काम वाली बाई भाग्यश्री से झाड़ू मांगती हैं. वह उससे पूछती हैं कि इसे मराठी में क्या कहते हैं? भाग्यश्री बताती है कि इसे खर्राटा कहते हैं. इस पर अर्चना चौंक जाती हैं और कहती हैं कि खर्राटा तो हमारे यहां जब नींद में लेते हैं उसे खर्राटा कहते हैं. इसके बाद अर्चना गार्डन के एक कोने में जाती हैं जहां पेड़ पर से किसी चीज के कई सारे फल गिरे पड़े हैं. अर्चना बताती हैं कि पुरानी झाड़ू खो गई है इसलिए वह नई झाड़ू इस्तेमाल कर रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#Lockdownmadhisland #lockdown2020 @iamparmeetsethi

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

वह इन फलों और पत्तों को झाड़ू से साफ करना शुरू कर देती हैं. काम करते-करते अर्चना खुद ही अपनी तारीफ भी कर लेती हैं और कहती हैं कि मैं कितनी अच्छी तरह झाड़ू लगा रही हूं. इसी बीच उनकी काम वाली बाई उन्हें झाड़ू लगाते हुए देख लेती हैं और कहती हैं ओह माय गॉड. अर्चना पूछती हैं कि क्या हो गया. तो भाग्यश्री कहती हैं कि शॉक हो गई मैं. अर्चना पूछती हैं कि क्या हुआ झाड़ू लगाना अच्छी बात नहीं है? तो जवाब में उनकी बाई कहती है कि अच्छी बात है लेकिन 'अज्जो' को सूट नहीं होता.

3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या करने वाले हैं ये सितारे, जानें

स्मृति ईरानी ने शेयर किया शो का वीडियो, कहा- सास हो या बहू, घर पर रहो

सेलेब्स कर रहे घर का काम

वीडियो में अर्चना के पति परमीत सेठी भी गार्डन में वॉक करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि ज्यादातर सेलेब्स इस दौरान खुद ही अपने घर का काम करने के लिए मजबूर हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी पिछले दिनों घर में झाड़ू लगाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. हिना खान भी घर में पोछा लगाते हुए अपना एक वीडियो शेयर कर चुकी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement