scorecardresearch
 

लॉकडाउन में प्रेग्नेंट पत्नी एकता कौल का कैसे ख्याल रख रहे सुमित व्यास?

बता दें कि इस लॉकडाउन के चलते दोनों के परिवारजन इनसे दूर हैं. वैसे इस लॉकडाउन में अधिकतर लोगों का रूटीन गड़बड़ा गया है, लेकिन सुमित और एकता ने अपने रूटीन के साथ कोई छेड़खानी नहीं की.

Advertisement
X
सुमित व्यास और एकता कौल
सुमित व्यास और एकता कौल

इस लॉकडाउन पीरियड में सुमित व्यास और एकता कौल ने गोदभराई का सेलिब्रेशन किया, वो भी वर्चुअली. एकता का नौवां महीना चल रहा है और वो अपना ख्याल बखूबी रख रही हैं. अब चाहे वो प्रेगनेंसी के दौरान की जाने वाली एक्सरसाइज हो, दवाएं हों या फिर हो डाइट. आजतक ने एकता कौल के पति और एक्टर सुमित व्यास बातचीत की. सुमित ने बताया कि वो कैसे अपनी बीवी एकता कौल का ख्याल रख रहे हैं.

बता दें कि इस लॉकडाउन के चलते दोनों के परिवारजन इनसे दूर हैं, ऐसे में अब सुमित ही हैं जो पति के साथ एक मां का रोले भी निभा रहे हैं. वैसे इस लॉकडाउन में अधिकतर लोगों का रूटीन गड़बड़ा गया है, लेकिन सुमित और एकता ने अपने रूटीन के साथ कोई छेड़खानी नहीं की, सुबह समय पर उठना, समय पर सब काम निपटाना और उसके बाद फुर्सत के पलों में अपने आने वाले बच्चे से बात करना.

Advertisement

तो चलिए दोनों से जानते हैं कि इस लॉकडाउन में इनकी प्रेग्नेंसी की जर्नी कैसी चल रही है.

सवाल - कैसा है सुमित का रूटीन?

सुमित - मुझे नींद से उठाने के बाद एक घंटा लगता है एक्टिवेट होने में. मैं 7.30 बजे तक उठ जाता हूं, उसके बाद एक घंटा सिर्फ घर में मंडराता हूं. अपने लिए कॉफी बनाता हूं. तब तक एकता भी उठ जाती है, प्रेग्नेंट है तो नाश्ता भी उनको टाइम से करना होता है. फिर मैं अपनी एक्सरसाइज करता हूं, थोड़ा लिखने का काम भी कर रहा हूं. शूटिंग के दौरान कई सारा कंटेंट नहीं मिल पाता था देखने को तो अभी वो भी देखता हूं. इस दिनों मैंने ''फैमिली मैन'' वेब सीरीज देखी, सुपर 30 देखी, छिछोरे देखी, बाला देखी और कई फिल्में देखी जो मैं देख नहीं पाया.

सवाल- कैसे करते हैं एकता को पैम्पर ?

सुमित - कोशिश करता हूं उनके लिए ब्रेकफास्ट बनाने की जब भी बना पता हूं. चाय मैं अच्छी बना लेता हूं, शुरू में थोड़ा स्ट्रगल कर रहा था क्यूोंकि उनको जैसी चाय पसंद है वो बना नहीं पता था, लेकिन अब हाथ बैठ गया है उनकी चाय पे. हम दोनों एक दूसरे के साथ थोड़ा वॉक पर भी जाते हैं नीचे कंपाउंड में जब कोई नहीं होता, एकता के लिए अभी ज़रूरी भी है.

Advertisement

सवाल - रूटीन चेकअप कराने के लिए हॉस्पिटल जाने में लगता है डर ?

सुमित - खुशनसीबी है को जो हमारी डॉक्टर हैं वो एकता की ही रिश्तेदार हैं और उनका खुद का मैटरनिटी होम है, इसीलिए टेंशन भी नहीं है की प्रेग्नेंसी के अलावा और बीमारियों के लिए वहां कोई आए और सेफ भी है क्योंकि COVID 19 से रिलेटेड वो सारे एहतियात बरतते हैं.

रामायण: तीरों से सुनील को हाथ में लगी थी चोट, ऐसे शूट होते थे वॉर सीन

वायरल हुई मां के साथ आसिम रियाज की तस्वीर, हंसी पर फिदा हुए फैन्स

सवाल - एकता-सुमित और क्रेविंग्स ?

एकता - मैं बटर और दही बड़े चाव से खाती हूं और कभी-कभी मुझे मीठा खाने का बहुत ज़्यादा मन करता है. बाकी तो अभी जैसा मिल जा रहा है इस लॉकडाउन में, जो डेली बेसिस पर नॉर्मल है, वैसा ही खा रही हूं लेकिन मैं पानी, प्रोटीन और दवाइयां प्रॉपर खाती हूं. ये तीन चीज़ें बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं और फ्रूट्स जो मिल जा रहे हैं.

सुमित - मैंने पिज्जा बनाया है, पैन केक भी बनाया है. मैं ऑमलेट अच्छा बनता हूं तो मैंने स्पैनिश ऑमलेट का पिज्जा बनाया जो एकता को बहुत पसंद आया. कभी-कभी एकता को आइसक्रीम खाने का बड़ा शौक होता है तो अब तो वो मेडिकल स्टोर में भी मिल जाती है. जो-जो मुमकिन हैं वो शौक पुरे करता हूं.

Advertisement

सवाल - किसकी उम्मीद लगाई है दोनों ने, बेटी या बेटा ?

सुमित - इस पर मैं ज़्यादा कंसर्न नहीं हूं पर कभी-कभी लगता है की बेटी होनी चाहिए क्योंकि मुझे लगता है की बेटियां जो होती हैं वो मां-बाप का ज़्यादा ख्याल रखती हैं, बेटे तो निकल लेते हैं अपनी आपनी ज़िन्दगी में. खैर अभी तो सिर्फ यही कंसर्न है की जो भी बच्चा हो वो स्वस्थ हो, आजकल वैसे भी कोई फर्क नहीं पड़ता लड़की हो या लड़का, बस स्वस्थ होना चाहिए.

एकता - मुझे तो बेटी चाहिए, बेटियां बहुत प्यारी होती हैं और उसका नाम मैं सुमित से मिलता जुलता रखना पसंद करुंगी.

सवाल - लॉकडाउन पर अपने दर्शकों से क्या कहना चाहेंगे ?

सुमित - ये वक़्त अडवेंचरस होने का नहीं है, अपने परिवार का ख्याल रखने का है. हो सकता है आपका इम्यून सिस्टम बहुत अच्छा हो, लेकिन आपके इर्द-गिर्द बच्चे हैं, बूढ़े हैं, उनका ध्यान में रखकर प्लीज घर पर ही रहें.

बता दें की सुमित व्यास ने कई फेमस वेब सीरीज की हैं जैसे 'परमानेंट रूममेट्स', 'बैंड बजा बारात', 'ऑफिसियल चुक्यागिरी', 'टी वी ऍफ़ ट्रिप्पलिंग', 'द वर्डिक्ट', और भी कई सारी.

एकता कौल 'रब से सोना इश्क़', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'मेरे अंगने में' जैसे हिट सीरियल्स में लीड रोले में नज़र आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement