scorecardresearch
 

सनी-सनी से लेकर पसीना-पसीना तक, गर्मी पर बने बॉलीवुड के हिट सॉन्ग

कोरोना की महामारी के बीच देशभर के लोग भयंकर गर्मी से परेशान हैं. बॉलीवुड फिल्मों में हर मूड और मौसम पर गाने बनते हैं. ऐसे में गर्मी पर कई हिट ट्रैक बने हैं. चलिए जानते हैं इन गानों के बारे में.

Advertisement
X
फिल्म यारियां का एक सीन
फिल्म यारियां का एक सीन

कोरोना की महामारी के बीच देशभर के लोग भयंकर गर्मी से परेशान हैं. नेशनल लॉकडाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से लोग आउटिंग पर भी नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में कोरोना और लॉकडाउन के संकट के बीच सभी घर पर रहने को मजबूर हैं. ऊपर से चिलचिलाती धूप और गर्मी ने सभी का जीना मुश्किल किया हुआ है. बॉलीवुड फिल्मों में हर मूड और मौसम पर गाने बनते हैं. ऐसे में गर्मी पर कई हिट ट्रैक बने हैं. चलिए जानते हैं इन गानों के बारे में.

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर यारियां फिल्म का गाना सनी सनी है. हिमांश कोहली पर फिल्माया गया ये सॉन्ग नेहा कक्कड़ और हनी सिंह ने गाया था. गाने चार्टबस्टर में टॉप पर शुमार रहा था. ये गाने देख आप घर बैठे पूल पार्टी की यादें ताजा कर सकते हैं.

Advertisement

फिल्म नई रोशनी का सॉन्ग पसीना पसीना काफी चर्चा में रहा था. गाने में एक गरीब की बेबसी को दिखाया गया था, जो चिलचिलाती गर्मी में भी काम करने को मजबूर है. गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था.

हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म द एक्सपोज का सॉन्ग आइसक्रीम खाऊंगी कश्मीर जाऊंगी... भी परफेक्ट समर वाइब्स देता है. गाने को हिमेश, हनी सिंह और पलक मुंचाल ने गाया था.

लॉकडाउन: काम नहीं मिलने से परेशान मनीष पॉल, बोले- मैं मुंडन भी होस्ट कर दूंगा

फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D का सॉन्ग हाय गर्मी जबरदस्त हिट हुआ था. गाने में वरुण धवन और नोरा फतेही नजर आए थे. हालांकि इस गाने का गर्मी से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन गर्मी के मौसम में ये सॉन्ग परफेक्ट डांस नंबर है.

गर्मी के मौसम में बीच की मस्तियों और सैर सपाटे को लोग काफी मिस करते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से कहीं जा नहीं सकते. ऐसे में घर बैठे नेहा कक्कड़ के हिट ट्रैक गोवा बीच का मजा लें.

पिता की याद में अजय देवगन का पोस्ट- एक साल हो गया आपको हमसे दूर गए

Advertisement
Advertisement