उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में बैन करने की बात चल रही है. बॉलीवुड के कई सितारे इस बैन के खिलाफ ही नजर आ रहे हैं, तो कई इसका स्वागत कर रहे है.
इस बीच पाकिस्तानी कलाकारों के भी बयान आ रहे हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर गायिका और पाकिस्तानी अदाकारा सलमा आगा का भी भारत में हो रहे आतंकी हमले पर बयान आया है.
दिल के अरमां आंसूओं में बह गए, हम वफा करके भी तन्हा रह गए...इस गाने को हर किसी ने जरूर सुना होगा और इसकी गायिका सलमा आगा भी सभी को याद होंगी. जी हां, पाकिस्तान की इसी कलाकार ने उरी आतंकी हमले की निंदा की है. साथ ही कहा कि जो कुछ भी हुआ वह काफी दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए था.
Uri attack is saddening, I condemn it: Pakistani origin actor and singer Salma Agha pic.twitter.com/10WXKQTbwG
— ANI (@ANI_news) October 6, 2016
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सिंगर शफाकत अमानत अली ने भी उरी सेक्टर में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी. शफाकत अमानत अली पहले ऐसे पाकिस्तानी कलाकार हैं जिन्होंने उरी हमले की निंदा की थी.
इस मामले पर उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘बाकी कलाकारों ने उरी हमले की निंदा, इसलिए नहीं की होगी कि उन्हें किसी का डर होगा. हालांकि, मैं जितना बाकी कलाकारों को जानता हूं, वे भी आतंक के बारे में मेरा जैसा ही सोचते होंगे.’
बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पिछले सप्ताह बेंगलुरु में होने वाले शफाकत अली के कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया था.