पंचम दा यानी आर डी बर्मन का आज बर्थडे है. उनका जन्म 27 जून 1939 में हुआ था. लगा मंगेशकर ने आर डी बर्मन को उनके जन्मदिन पर याद किया है. साथ ही लता ने अपने और उनके रिश्ते के बारे में बताया है. लता ने बताया कि आर डी बर्मन को दुख हो या सुख हो, वो उनसे आकर कहते थे.
लता मंगेशकर ने किया ये ट्वीट
लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा- नमस्कार, अपने प्यारे संगीत से और अच्छे स्वभाव से सब का दिल जीतने वाले आर डी बर्मन यानी पंचम दा की आज जयंती है. वो अपने पिताजी से बहुत प्यार करता था. पंचम और मेरा रिश्ता बहुत अनोखा था वो जब भी खुश होता या दुखी होता तो अपने मन की बातें मुझे बताया करता था.
इसके अलावा लता ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- पंचम की याद मुझे हमेशा आती है. पंचम और उनका संगीत हमेशा सुननेवालों के दिलों पर राज करता रहेगा ऐसा मेरा विश्वास है.
Namaskar.Apne pyare sangeet se aur acche swabhav se sab ka dil jitnewale R D Burman yaane Pancham ki aaj jayanti hai.Wo apne pitaji se bahut pyar karta tha.Pancham ka aur mera rishta bahut anokha tha wo jab bhi khush hota ya dukhi hota to apni mann ki baatein mujhe bataaya karta
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) June 27, 2020
Pancham ki yaad mujhe hamesha aati hai.Pancham aur uska sangeet hamesha sunnewalon ke dilon par raaj karta rahega aisa mera vishwas hai. https://t.co/qoGzBiweuq
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) June 27, 2020
माधुरी दीक्षित ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, पति-बच्चों संग ले चुकी हैं ताइक्वांडो की ट्रेनिंग
सुशांत सिंह राजपूत की तेरहवीं पर फैंस हुए भावुक, ऐसे किया याद
मालूम हो कि संगीतकार आर डी बर्मन फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनके संगीत का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. काफी समय तक तो वे अपने पिता एस डी बर्मन के साथ एसिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते रहे. लता मंगेशकर संग आरडी बर्मन के अच्छे रिश्ते थे. दोनों ने साथ में कई गाने दिए. उनके गानों को काफी पसंद किया गया और आज भी पसंद किया जाता है. 4 जनवरी, 1994 को 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.