scorecardresearch
 

आर डी बर्मन की जयंती पर लता ने किया याद, लिखा- अपना दुख-सुख मुझे बताते थे

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा- नमस्कार, अपने प्यारे संगीत से और अच्छे स्वभाव से सब का दिल जीतने वाले आर डी बर्मन यानी पंचम दा की आज जयंती है. वो अपने पिताजी से बहुत प्यार करता था. पंचम और मेरा रिश्ता बहुत अनोखा था

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर

 

पंचम दा यानी आर डी बर्मन का आज बर्थडे है. उनका जन्म 27 जून 1939 में हुआ था. लगा मंगेशकर ने आर डी बर्मन को उनके जन्मदिन पर याद किया है. साथ ही लता ने अपने और उनके रिश्ते के बारे में बताया है. लता ने बताया कि आर डी बर्मन को दुख हो या सुख हो, वो उनसे आकर कहते थे.

लता मंगेशकर ने किया ये ट्वीट

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा- नमस्कार, अपने प्यारे संगीत से और अच्छे स्वभाव से सब का दिल जीतने वाले आर डी बर्मन यानी पंचम दा की आज जयंती है. वो अपने पिताजी से बहुत प्यार करता था. पंचम और मेरा रिश्ता बहुत अनोखा था वो जब भी खुश होता या दुखी होता तो अपने मन की बातें मुझे बताया करता था.

इसके अलावा लता ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- पंचम की याद मुझे हमेशा आती है. पंचम और उनका संगीत हमेशा सुननेवालों के दिलों पर राज करता रहेगा ऐसा मेरा विश्वास है.

Advertisement

 

माधुरी दीक्ष‍ित ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, पति-बच्चों संग ले चुकी हैं ताइक्वांडो की ट्रेनिंग

 

सुशांत सिंह राजपूत की तेरहवीं पर फैंस हुए भावुक, ऐसे किया याद

मालूम हो कि संगीतकार आर डी बर्मन फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनके संगीत का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. काफी समय तक तो वे अपने पिता एस डी बर्मन के साथ एसिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते रहे. लता मंगेशकर संग आरडी बर्मन के अच्छे रिश्ते थे. दोनों ने साथ में कई गाने दिए. उनके गानों को काफी पसंद किया गया और आज भी पसंद किया जाता है. 4 जनवरी, 1994 को 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

 

 

Advertisement
Advertisement