‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘ऑफिसर डि ला लीजन द ऑनर’’ प्रदान करने की घोषणा की गई है. इससे पहले यह सम्मान ऑस्कर विजेता भारतीय निर्देशक सत्यजित रे और महानायक अमिताभ बच्चन को दिया जा चुका है.
दो दिसंबर को मुबई में आयोजित एक आधिकारिक समारोह में भारत में फ्रांस के राजदूत जेरोम बोन्नाफोंट 80 वर्ष की लता को इस सम्मान से नवाजेंगे. जेरोम ने कहा, ‘‘फ्रांस में दुनिया भर के कलाकारों को समर्थन देने की परम्परा रही है. लता मंगेशकर को ‘ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ प्रदान करना इस बात का प्रमाण है कि उनका संगीत अनुपम है. यह सम्मान उस व्यक्तित्व को है जो 60 सालों से ज्यादा समय से अपने क्षेत्र में शीर्ष पर रही हैं.
‘लीजन ऑफ ऑनर’ फ्रांस गणराज्य द्वारा अपने नागरिक और विदेशियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. फिल्म महल (1949) के ‘आएगा आने वाला’ से गानों का सफर तय करने वालीं लता ने अपने 60 साल से ज्यादा के गायन करियर में 30,000 से ज्यादा गाने गाए.