scorecardresearch
 

लगे रहो मुन्नाभाई के ये एक्टर नहीं रहे, किया था नाना पाटेकर के पिता का रोल

एक्टर और मराठी डायरेक्टर डॉ. हेमू अधिकारी का सोमवार को निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे.

Advertisement
X
हेमू अधिकारी
हेमू अधिकारी

एक्टर और मराठी डायरेक्टर डॉ. हेमू अधिकारी का सोमवार को निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे.

हेमू ने राजकुमार हिरानी निर्देशि‍त फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में एक रिटायर्ड टीचर का रोल निभाया था. वे मुन्ना यानी संजय दत्त के कहने पर करप्शन से लड़ने के लिए गांधीगिरी का रुख करते हैं. इसके अलावा हेमू को फिल्म वजूद में नाना पाटेकर के पिता का किरदार निभाने के लिए भी जाना जाता है.

निधन के बाद श्रीदेवी का एक और वीडियो वायरल, बेटी खुशी को डांटते दिखीं

हेमू पिछले डेढ़ साल से बीमार थे. परिवार में हेमू की पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. उन्होंने बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम किया है. डॉ. हेमू ने 45 नाटक, 14 फिल्मों और मराठी-हिंदी के 7 टीवी सीरियल में काम किया था. वे अपनी उम्दा अदाकारी के लिए मशहूर थे.

Advertisement
Advertisement