सोशल नेटवर्किंग साइट्स किस कदर हमारे जीवन में अपनी जगह बनाती जा रही हैं, इसकी झलक बॉलीवुड के नए ट्रेंड से मिल जाती है. बालाजी की अगली फिल्म 'कुकू माथुर की झंड हो गई' में एक नया सॉन्ग जोड़ा गया है, यह सांग युवाओं की पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बनाया गया है.
इस सांग को यूथ को ध्यान में रखकर आखिरी मौके पर डाला गया है. फेसबुक सॉन्ग के बोल हैं, 'फेसबुक पर प्यार'. गाना दिल्ली में शूट हुआ है. साथ ही इस सॉन्ग को पलाश सेन ने कंपोज और विक्रम बोराडे ने कोरिओग्राफ किया है.
फिल्म के डायरेक्टर अमन सचदेवा कहते हैं, 'यह प्रमोशनल सॉन्ग नहीं है.' वाकई जब नए दौर की बात हो तो इस तरह का जिक्र आना तो लाजिमी ही है. फिल्म को एकता कपूर और बिजॉय नांबियार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 30 मई को रिलीज हो रही है.