कपिल शर्मा शो में कपिल के अलावा कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी भी कुछ कम नहीं है. दोनों ही कॉमेडियंस इस वक्त देश के टॉप कॉमेडियंस की लिस्ट में हैं. टॉप कॉमेडियंस होने के कारण दोनों के बीच इगो प्रॉब्लम को लेकर भी काफी चर्चा रही है. हालांकि इगो प्रॉब्लम की खबर पर सफाई देते हुए कृष्णा ने इसे महज अफवाह बताया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा ने कहा, 'मेरे और कपिल के बीच कोई इगो प्रॉब्लम नहीं है. द कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन की शुरुआत से दो महीने पहले मैं उसके घर जा चुका हूं. हम दोनों के बीच कभी कोई पर्सनल परेशानियां नहीं रही हैं. कुछ फेक मीडिया रिपोर्ट्स के कारण लोग यह सोचते हैं कि हमारे बीच कोई आपसी दुश्मनी है'. कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि कपिल और कृष्णा हमेशा से ही अच्छे दोस्त रहे हैं.
View this post on Instagram
कपिल और कृष्णा के बीच हुआ था विवाद?
बता दें कुछ समय पहले कपिल शर्मा और कृष्णा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कृष्णा ने कहा था कि उनका घर कपिल की वजह से नहीं बल्कि उनके टैलेंट की वजह से चल रहा है. इस वीडियो के बाद से ही लोग कयास लगा रहे थे कि शायद कपिल और कृष्णा के बीच इगो क्लैश है.
दरअसल, कपिल शर्मा शो के एक प्रोमो वीडियो में कपिल एंग्री बर्ड के गेटअप में पहुंचें थे. इसपर सपना बनें कृष्णा अर्चना से कहते हैं कि शायद कपिल शो छोड़कर भाग गए हैं क्योंकि हॉलीवुड से मिलने के लिए उनसे जो मिलने आया है उन्हें इंग्लिश नहीं आती है. साथ में यह भी कहते हैं कि उनकी पॉपुलैरिटी देखकर कपिल को उनसे जलन होती है.
इस पर एंग्री बर्ड बनें कपिल कृष्णा से कहते हैं कि 'वो तुमसे क्यों जलेगा वो तुम्हारा घर चला रहा है'. उनकी इस बात पर कृष्णा भी मजाकिए लहजे में कहते हैं कि कपिल की वजह से नहीं बल्कि उनके टैलेंट की वजह से उनका घर चल रहा है. बता दें कृष्णा का यह बयान कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं था.