अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान यानि केआरके का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट में केआरके ने सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का फिक्स्ड विनर बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक सवाल पूछा है.
केआरके ने ट्वीट में लिखा- ''सर डोनाल्ड ट्रंप क्या आप भारतीयों को बता सकते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के फिक्स्ड विनर हैं या नहीं? थैंक्स सर.'' केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोगों को केआरके का ट्वीट बेहद फनी लगा है. तो कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो केआरके को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- कौन सा नशा किया है आधी रात को?
Sir #DonaldJTrump can you pls tell us Indians, whether #SidharthShukla is a fixed winner of #BiggBoss13 or not? Thanks Sir!😁🤪🙏
— KRK (@kamaalrkhan) February 24, 2020
KRK ने किया रश्मि देसाई का सपोर्ट, सिद्धार्थ शुक्ला को दी Ex-गर्लफ्रेंड की इज्जत करने की सलाह
बता दें, केआरके ने बिग बॉस 13 को बारीकी से फॉलो किया था. केआरके अक्सर ट्वीट कर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रोल करते थे. केआरके ने कई बार सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का फिक्स्ड और बायस्ड विनर बताया है. इसलिए केआरके का डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किए गए ट्वीट ने लोगों को हैरान नहीं किया है. कमाल की बात ये है कि बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद भी केआरके सिद्धार्थ शुक्ला और बिग बॉस के नाम पर सुर्खियों में बने हुए हैं.
Sir @realDonaldTrump you know about #SRK’s film #DDLJ but you don’t know about #KRK’s world famous film #Deshdrohi? I am really surprised and disappointed sir!😡
— KRK (@kamaalrkhan) February 24, 2020
पारस-शहनाज को नहीं पसंद आए कंटेस्टेंट्स के गिफ्ट्स, जलाए टेडी बीयर-कार्ड्स
क्यों डोनाल्ड ट्रंप से नाराज हुए केआरके?
केआरके ने दूसरा एक ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सर डोनाल्ड ट्रंप आप शाहरुख खान की फिल्म DDLJ के बारे में जानते हैं. लेकिन आप केआरके की वर्ल्ड फेमस फिल्म देशद्रोही के बारे में नहीं जानते? सर मैं हैरान हूं और निराश भी.