scorecardresearch
 

केआरके ने उड़ाया आसिम-सिद्धार्थ का मजाक, कहा- बॉलीवुड में इनका फ्यूचर नहीं

केआरके को इन ट्वीट्स के लिए आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस की आलोचना भी झेलनी पड़ रही है. लेकिन केआरके को ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ट्वीट में केआरके ने सिद्धार्थ-आसिम क्यों बॉलीवुड में नहीं आ सकते इसकी वजह भी बताई.

Advertisement
X
आसिम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला
आसिम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला

कमाल राशिद खान किसी पर भी तंज कसने से नहीं चूकते हैं. कमाल ने ट्विटर पर कई सारे ट्वीट करके बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज का मजाक उड़ाया है. जानते हैं कमाल ने ट्वीट्स में क्या लिखा है.

केआरके ने किया आसिम-सिद्धार्थ पर कमेंट

केआरके ने लिखा- कोरोना ने आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला का बड़ा समय खराब कर दिया है. वे बिग बॉस 14 शुरू होने से पहले कई गाने कर पैसे कमा लेते. क्योंकि नया सीजन शुरू होने पर कोई उन्हें याद नहीं रखेगा. उन दोनों का बाकी बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की तरह बॉलीवुड में कोई फ्यूचर नहीं है. दूसरे ट्वीट में केआरके ने सिद्धार्थ-आसिम क्यों बॉलीवुड में नहीं आ सकते इसकी वजह बताई.

कोरोना: संजय दत्त ने बढ़ाया मदद का हाथ, 1000 लोगों को खिलाएंगे खाना

Advertisement

केआरके ने लिखा- सिद्धार्थ किसी फिल्म में काम करने के लिए उम्र में काफी बड़े हैं. वहीं आसिम बाकी दूसरे मॉडल्स की तरह एक्टिंग का ए भी नहीं जानते हैं. बॉलीवुड में ऐसे कई मॉडल्स हैं जो आसिम से ज्यादा हैंडसम हैं, लेकिन उनकी ही तरह एक्टिंग नहीं जानते. इसलिए बॉलीवुड ऐसे मॉडल्स को बिल्कुल भी एंटरटेन नहीं करना चाहिए.

पीएम मोदी ने बढ़ाया लॉकडाउन, कंगना की बहन ने बताया बेहतरीन फैसला

Today #Asim must be considering himself future super star like 100 of other contestants of total 13 seasons of #BiggBoss but his street dog will also not recognise him after finale of #BiggBoss14. Because that day some other ppl would be considering themselves future super stars.

— KRK (@kamaalrkhan) April 13, 2020 p>

बिग बॉस 13 में केआरके ने आसिम रियाज का सपोर्ट किया था. लेकिन अपने ट्वीट में वे आसिम पर बरसना बंद नहीं हुए. तीसरे ट्वीट में आसिम को लताड़ते हुए केआरके ने लिखा- आज आसिम खुद को बिग बॉस के 13 सीजन्स के दूसरे 100 कंटेस्टेंस्ट की तरह फ्यूचर का सुपर स्टार समझ रहे होंगे. लेकिन बिग बॉस 14 के फिनाले के बाद आसिम को कोई नहीं पहचानेगा. क्योंकि उस दिन कुछ और लोग खुद को भविष्य का सुपर स्टार समझेंगे.

केआरके को इन ट्वीट्स के लिए आसिम और सिद्धार्थ के फैंस की आलोचना भी झेलनी पड़ रही है. लेकिन केआरके को ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement
Advertisement