देशभर में तमाम लोगों के लिए भले ही लॉकडाउन खुलना शुरू हो गया हो लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हालत अब भी कुछ खास बेहतर नहीं है. वजह ये कि सरकार ने अभी सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत नहीं दी है. मुंबई में शूटिंग की इजाजत मिली भी है तो उसमें नियम व शर्तें ऐसी हैं कि मेकर्स के पास स्क्रिप्ट बदलने के सिवा कोई विकल्प बचा नहीं है.
ऐसे में कहा जा सकता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अभी भी घुटनों पर ही है. बॉलीवुड एक्टर्स ने अभी अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं की है और कहा जा सकता है कि वो अभी भी लॉकडाउन लाइफ ही जी रहे हैं. इस दौरान तमाम एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वो किस कदर कैमरा के सामने होने और सेट पर काम करने को मिस कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वे स्टेज पर होने को कितना मिस करती हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कृति ने अपनी कुछ पुरानी वीडियोज शेयर की हैं जिनमें वह स्टेज पर फिल्म बंटी और बबली के गाने 'कजरारे' पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में कृति सेनन ने लिखा, "स्टेज पर परफॉर्म करना मिस कर रही हूं. वो एनर्जी, वो म्यूजिक, वो एड्रनेलिन, वो कॉर्डिनेशन और बीच-बीच में सुपर एनर्जेटिक डांसर्स के साथ हूटिंग करना आपको अचानक पंप अप कर देता है."
सेट पर लड़कियों ने दिया था 'लक्ष्मण' को हेड मसाज, जमकर हुई थी खिंचाई
कुदरत के कहर से परेशान सुनील ग्रोवर, माफी मांगते हुए कही ये बात
बता दें कि कृति सेनन ने हाल ही में नया हेयरकट लिया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. ये हेयरकट उनकी छोटी बहन नुपूर सेनन ने उन्हें दिया. कृति को अपना नया हेयरकट काफी पसंद आ रहा है.