एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में नया हेयरकट किया है. ये हेयरकट उनकी छोटी बहन नुपूर सेनन ने उन्हें दिया. कृति को अपना नया हेयरकट काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया भी था. अब एक्ट्रेस ने अपना नया लुक फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है.
कृति ने जो फोटो शेयर की है वो ब्लैक एंड व्हाइट है. इस फोटो में कृति काफी खूबसूरत नजर आईं. तस्वीर शेयर करते हुए कृति ने लिखा- मुझे लगता है कि मैं एक पुरानी रूह हूं. जो सच्चे प्यार और वफादारी में विश्वास रखती है. पुराने गाने पसंद करती है. मुझे हाथ पकड़ने वाला आईडिया पसंद है. लंबे अनएक्सपेक्टेड मैसेज, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो और निश्चित रूप से कविता पसंद हैं. #PoeticSoul #RandomThoughts #BeMyPoetry
View this post on Instagram
Advertisement
नागिन फेम सुरभि ज्योति का बर्थडे, एकता कपूर बोलीं- आज नागपंचमी है क्या?
प्रोडक्शन हाउस के डूबने पर अमिताभ को मिला था मोहब्बतें का सहारा, बदल गई थी इमेज
लॉकडाउन में क्या मिस कर रहीं कृति?
कृति सेनन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो फिल्म सेट पर होने को बहुत मिस कर रही हैं. शूटिंग करना और कैमरा के सामने खड़े होने पर होने वाला वो अहसास और वो परफॉर्मेंस. इसके अलावा वो दोस्तों के साथ चिल करना बहुत मिस कर रही हूं. उनके साथ फिल्में देखने जाना. चीज और कैरिमल पॉपकॉर्न का एक बहुत बड़ा सा टब. तीसरी चीज जिसे वो सबसे ज्यादा मिस कर रही है वो है जिम में वर्कआउट करना. चौथी चीज जिसे वह सबसे ज्यादा मिस कर रही वो है होम सलून सर्विसेज.