scorecardresearch
 

ट्रांसजेंडर का रोल कर रहीं कोंकणा बोलीं- 'मुझे अच्छे ऑफर्स नहीं मिलते'

कोंकणा सेन शर्मा ने अपने तकरीबन 15 साल के करियर में ज्यादातर वही रोल किए है जो बाकियों ने ठुकरा दिए या जिनमें उनकी खास दिलचस्पी नहीं थी.

Advertisement
X
कोंकणा सेन शर्मा
कोंकणा सेन शर्मा

कोंकणा सेन शर्मा ने अपने तकरीबन 15 साल के करियर में ज्यादातर वही रोल किए हैं जिन्हें बाकियों ने ठुकरा दिया या जिनमें उनकी खास दिलचस्पी नहीं थी. अब वह जल्द ही एक दमदार किरदार करती नजर आएंगी. फिल्म 'ए मॉनसून डेट' में कोंकणा ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है. इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर कोंकणा काफी एक्साइटेड हैं.

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोंकणा ने कहा, "मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं किया है. यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा मौका था. किरदार को बहुत खूबसूरती से गढ़ा गया है, इसमें बहुत बारीकियां हैं और इसे बहुत मन से लिखा गया है. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे ऐसा कुछ ऑफर किया गया, क्योंकि मुझे बहुत अच्छे ऑफर नहीं मिलते हैं."

View this post on Instagram

Advertisement

Excited to announce that three @erosnow short films have been selected for #DFWSAFF2019 - #AMonsoonDate, #Maunn and #ThatManInThePicture!

A post shared by access Bollywood (@access_bollywood_) on

कोंकणा ने कहा कि वह अच्छे ऑफर्स नहीं मिलने से उदास नहीं हैं क्योंकि वे इस पेशे के कुछ सबसे कामयाब लोगों के साथ काम करने का मौका पाकर अपने आपको खुशकिस्मत समझती हैं. कोंकणा ने कहा कि उन्हें कुछ अच्छे रोल मिले हैं जैसे कि फिल्म तलवार और फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का जैसी फिल्मों में बेहतरीन रोल्स. इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में काम करती नजर आएंगी.

View this post on Instagram

Show time #amonsoondate by #tanujachandra and #anessayoftherain by #nagarajmanjule ... #jiomamiwithstar2018 #mumbaifilmfestival

A post shared by Dhruv Sekhar (@dhruvsekhar) on

बात करें फिल्म 'ए मॉनसून डेट' की तो तनुजा चंद्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म गजल धालीवाल ने लिखी है और इसे इरॉस नाउ पर रिलीज किया गया है. कहानी वहां से शुरू होती है जिसमें कोंकणा की जिंदगी में अब तक बहुत कुछ घट चुका है. कोंकणा ने अपनी फिल्म के बारे में कहा कि अच्छी बात है कि 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्में बन रही हैं लेकिन इतना काफी नहीं है और ऐसे कई प्रयासों की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement