scorecardresearch
 

कोयना के फैन पेज पर भद्दा कंटेंट, एक्ट्रेस बोलीं- ये मुझे बदनाम करने की कोशिश

उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब के फेक फैन अकाउंट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- आपको लगता है कि ये फैन क्लब है? आपका मतलब है कि एक फैन मेरे नाम से भद्दे फोटोज और वीडियो शेयर कर सकता है? ये अकाउंट मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
कोयना मित्रा
कोयना मित्रा

एक्ट्रेस कोयना मित्रा के नाम से कोई इंस्टाग्राम और यूट्यूब चला रहा है. उनके नाम से चल रहे इन फेक अकाउंट्स पर भद्दा कंटेंट शेयर किया जा रहा है. एक्ट्रेस इस बात से काफी नाराज हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी किया है.

अपने नाम से चल रहे फेक फैन अकाउंट्स से नाराज कोयना मित्रा

उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब के फेक फैन अकाउंट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- आपको लगता है कि ये फैन क्लब है? आपका मतलब है कि एक फैन मेरे नाम से भद्दे फोटोज और वीडियो शेयर कर सकता है? ये अकाउंट मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इनके मेल अकाउंट डिटेल्स और बायो देखिए. अगर ये क्राइम नहीं है तो और क्या है?

कोयना के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- क्या दोनों अकाउंट एक ही इंसान चला रहा है? लेफ्ट साइड वाला मुझे आपत्तिजनक नहीं लगता, राइट साइड वाला निश्चित रूप से घृणित है. इस पर रिप्लाई करते हुए कोयना ने लिखा- दोनों ही आपत्तिजनक हैं. पहली बात तो ये कि ये फैन क्लब नहीं हैं. साहिल और सना खान कौन हैं? ये ही लोग मेरे नाम से यूट्यूब चला रहे हैं, जहां ये अडल्ट स्टफ डाल रहे हैं. कमेंट करने से पहले उनका बायो पढ़ें.

Advertisement

ब्रीद में कबीर सावंत बनने के लिए अमित साध ने जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो

रक्षाबंधन पर PETA के लेदर फ्री कैंपेन पर भड़कीं मालिनी अवस्थी, दी ये सलाह

मालूम हो कि कोयना मित्रा बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. कोयना मित्रा का बिग बॉस का सफर शुरुआती हफ्तों में ही खत्म हो गया था. कोयना ने जब शो में एंट्री की थी, तो वे स्ट्रॉन्ग लेडी लगी थीं. लेकिन शो में वे ज्यादा खास योगदान नहीं दे पाईं. इस वजह से जल्दी आउट हो गईं.

Advertisement
Advertisement