{mosimage}महात्मा गांधी का चरित्र पर्दे पर निभाकर आस्कर जीतने वाले हॉलीवुड अभिनेता बेन किंगस्ले 27 साल बाद फिर भारत वापस आये हैं. इस बार उनकी योजना फिल्म ‘ताज’ में मुगल बादशाह शाहजहां का किरदार निभाने की है और ऐश्वर्या राय मुमताज महल की भुमिका निभायेंगी.
इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म में किंग्सले 65 वर्षीय शाहजहां का किरदार निभायेंगे और ऐश्वर्या (34) बादशाह को बेहद प्रेम करने वाली पत्नी के रूप में नजर आयेंगी. किंगस्ले ने ऐश्वर्या के साथ 2007 में ‘द लास्ट लेजन’ में ऐश के साथ काम किया था. किंगस्ले ने कहा कि उनकी अभिनेत्री पत्नी डेनिएला बारबोसा द कार्नेइरो शाहजहां की पहली पत्नी कंदहारी बेगम की भूमिका निभायेंगी. ऐश्वर्या ने बताया, ‘‘किंग्सले ने ‘द लास्ट लेजन’ की शूटिंग के दौरान मुझे अपने विचार बताये. मैंने तुरंत पटकथा की एक प्रति ले ली और अब मैं आगे की ओर देख रही हूं.’’
किंगस्ले ने बताया कि फिल्म की कहानी ‘ताजमहल’ के निर्माण पर केंद्रित होगी और इसके खत्म होने के बाद शाहजहां के अकेलेपन और अलग-थलग किए जाने को दिखाया जायेगा. इसकी शूटिंग 2010 से भारत में शुरू करने की योजना का जिक्र करते हुए किंग्सले ने कहा कि वह फिल्म के लिए निवेशक और भारतीय निर्माता की तलाश कर रहे हैं. किंग्सले ने कहा कि उनकी फिल्म ‘ताज’ भारतीय संस्कृति और विरासत को समर्पित है. अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म उस संस्कृति को सलाम है जिसने प्राचीन विरासत से उसे पल्लवित किया.
फिल्म की कहानी को आधुनिक तरीके से कहा जायेगा. उन्होंने कहा कि भारत की उन्नति के पीछे प्राचीन संस्कृति की जड़ों की बेहद अहम भूमिका हैं जो अति आधुनिकता और प्राचीन विरासत में संतुलन रखता है. यह आपका दुनिया को उपहार हैं. उन्होंने कहा कि इस देश के साथ गांधी के वक्त से हुआ जुड़ाव टूटा नहीं है और यह दिन ब दिन मजबूत होता जा रहा है.
हालांकि ‘ताज’ से पहले किंगस्ले अमिताभ बच्चन के साथ ‘तीन पत्ती’ में नजर आयेंगे. फिल्म के बारे में उन्होंने कहा कि उनके एजेंट ने लॉस एंजिल्स से उनको फोन किया और कहा कि भारतीय निर्माता ने उनको पटकथा भेजी है जिसके सभी दृश्यों की शूटिंग लंदन में होगी. अभिनेता ने कहा कि वह इस फिल्म में काम करने के लिए तुरंत तैयार हो गये जब उन्हें पता चला कि उन्हें बालीवुड आइकॉन अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.