हीरो, हीरोइन और एक पागल हाथी. कल्पना कीजिए ऐसा होता तो कैसा होता? लेकिन, ये कोई कपोल कल्पना नहीं है. ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ ऐसा ही हुआ, केरल के घने जंगल में. पागल हाथी की वजह से दोनों को दस घंटे तक जंगल में बिताना पड़ा.