scorecardresearch
 

अब होगी शाहरुख खान और रणबीर कपूर की टक्‍कर?

नौजवां दिलों की धड़कन और किंग ऑफ रोमांस के बीच अगले साल बॉक्‍स ऑफिस पर बड़ी टक्‍कर होने वाली है. जी हां, यहां रणबीर कपूर और शाहरुख खान की बात हो रही है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और रणबीर कपूर
शाहरुख खान और रणबीर कपूर

नौजवां दिलों की धड़कन और किंग ऑफ रोमांस के बीच अगले साल बॉक्‍स ऑफिस पर बड़ी टक्‍कर होने वाली है. जी हां, यहां रणबीर कपूर और शाहरुख खान की बात हो रही है. इससे पहले साल 2007 में रणबीर की 'सांवरिया' और शाहरुख की 'ओम शांति ओम' के बीच ऐसी ही एक टक्‍कर हो चुकी है.

ताजा जानकारी के मुताबिक शाहरुख की फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' और रणबीर की 'जग्‍गा जासूस' अगले साल 2014 में एक साथ फेस्टिव वीकएंड पर रिलीज हो सकती हैं. आपको बता दें कि 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' फराह खान और 'जग्‍गा बॉस' अनुराग बसु की फिल्‍म है.

एक अखबार में छपे अनुराग बसु के बयान के मुताबिक, 'मेरी फिल्‍म अगले साल सितंबर तक रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी. इसके बाद यह प्रोड्यूसर का फैसला होगा कि उसे फिल्‍म को दीवाली पर रिलीज करना है या नहीं. लेकिन सच यह है कि अभी हमने रिलीज डेट पर कोई फैसला नहीं लिया है.'

फराह खान की फिल्‍म भी अगले साल इसी दौरान रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Advertisement