देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण टीवी के सभी शोज की शूटिंग बंद है. द कपिल शर्मा शो की शूटिंग नहीं हो रही है. हाल ही में खबर आई थी कि कपिल शर्मा शो की शूटिंग बिना ऑडियंस के घर से की जाएगी. लेकिन एक्टर कीकू शारदा ने इन खबरों को नकार दिया है.
घर से शूट होगा कपिल शर्मा शो?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कीकू ने कहा, "मुझे इस तरह की किसी भी चीज के बारे में सूचित नहीं किया गया है. मुझे नहीं लगता कि इस तरह का कुछ भी होने जा रहा है. देश में अब स्थिति खराब है और हमें केवल लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा."
बादशाह ने शेयर की 17 साल पुरानी फोटो, रैपर को पहचानना बेहद मुश्किल'शूटिंग के लिए 100 लोगों को एक साथ इकट्ठा करना मूर्खता होगी, हमें सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. कर्मचारियों और महत्वपूर्ण लोगों के बिना शूटिंग करना पूरी तरह से असंभव है. अगर हम कभी भी कपिल शर्मा शो के लिए शूट करने की योजना बनाते हैं तो कम से कम 50-60 लोगों की जरूरत होगी. हम इस समय ऐसा करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं.'
कीकू ने कहा- 'अगर दर्शकों के बिना द कपिल शर्मा शो को शूट करने के बारे में सोच रहे हैं तो उसे छोड़ देना चाहिए. शो दर्शकों के बिना नहीं हो सकता. तो, जब भी लॉकडाउन खत्म होता है और सभी लोग होंगे तभी शूटिंग शुरू करेंगे. तब तक कोई शूटिंग नहीं हो रही है.'