कुछ दिनों पहले सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपने 2020 के कैलेंडर को लॉन्च किया था. उनकी खींची सेलेब्रिटी फोटोज ना सिर्फ सामने आईं बल्कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं. ऐसे में एक फोटो जिसके चर्चे सबसे ज्यादा हुए, वो थी कियारा आडवाणी की नेकेड पोट्रेट. इस नेकेड फोटो ने खूब सुर्खियां बटोरीं तो वहीं ट्विटर पर लोगों ने इसका मजाक भी खूब उड़ाया.
बात यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि इसपर इंटरनेशनल फोटो की कॉपी होने का इल्जाम भी लगा है. लोगों ने इसे इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बर्श की फाेटो का कॉपी बताया. अब खुद मैरी बर्श ने इसपर कमेंट किया है.
इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बर्श ने एक यूजर के बनाए फोटोज की तुलना वाले मीम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. इसपर अपनी नाराजगी जताते हुए मैरी ने लिखा, 'मैं बस इसे यहीं छोड़ रही हूं.' इसके बाद मैरी ने डब्बू रत्नानी के बारे में फैंस के किए गए कमेंट और मैसेज को भी शेयर किया.

View this post on Instagram
खड़ा हुआ एक और विवाद
डब्बू रत्नानी की फोटो में आप कियारा आडवाणी को बिना कपड़ों के बस एक पत्ते से खुद को ढके देख सकते हैं. इस फोटोशूट के सामने आते ही एक यूजर ने डब्बू पर आईडिया चोरी करने का इल्जाम लगाया था. इसके बाद कुछ और लोगों ने मीम बनाकर इस फोटो की तुलना इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बर्श के फोटोशूट से की थी. यूजर्स ने दूसरे का आईडिया और क्रिएटिविटी चुराने के लिए डब्बू रत्नानी को खरी-खरी भी सुनाई थी.
जीवनभर प्यार को तरसीं मधुबाला, इस कारण नहीं मिला दिलीप कुमार का साथ
बिग बॉस से निकलने के बाद क्या पारस ने की आकांक्षा पुरी से मुलाकात?
बता दें कि इस विवाद के बाद अभी तक कियारा आडवाणी और डब्बू रत्नानी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2020 के लिए विक्की कौशल, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, विद्या बालन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन संग अन्य एक्टर्स ने फोटोशूट करवाया है.