scorecardresearch
 

अक्षय की 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग शुरू, फिल्म की टीम से जुड़ी कियारा

अक्षय कुमार आखिरी बार केसरी फिल्म नजर आए थे. यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इन दिनों अक्षय हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी (फोटोः इंस्टाग्राम)
कियारा आडवाणी (फोटोः इंस्टाग्राम)

अक्षय कुमार आखिरी बार केसरी फिल्म नजर आए थे. यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इन दिनों अक्षय लक्ष्मी बम की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह 2011 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है. अब फिल्म की टीम से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी जुड़ चुकी हैं. उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.

कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''जर्नी शुरू हो चुकी है. लक्ष्मी बंब का पहना दिन.'' तस्वीर में कियारा हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए नजर आ रही हैं जिसमें फिल्म का नाम लिखा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. डेक्कन क्रॉनिक्ल के सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ट्रांसजेंडर का रोल अदा करेंगे.

View this post on Instagram

Advertisement

First Day of #LAAXMIBOMB 💥 @shabskofficial @akshaykumar #raghavalawrence @tusshark89 and the journey has just begun 👻🔥

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

View this post on Instagram

Meet the man of action in cinemas in 2 months! #KabirSingh #2MonthsToKabirSingh @shahidkapoor @sandeepreddy.vanga #BhushanKumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @tseries.official @cine1studios @kabirsingh.film

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

View this post on Instagram

So stoked to have unboxed the Huawei #P30 Pro yesterday at @croma.retail with an excited Huawei Community. So glad I finally got my hands on this beauty. I can now capture all my memories with its #QuadCamera #ZoomLife #RewriteTheRules

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में दिखेंगी. फिल्म की कहानी और अक्षय के कैरेक्टर में जरूरी बदलाव किए गए हैं. साउथ में कंचना के कई सारे पार्ट्स रिलीज किए जा चुके हैं. फैंस पर्दे पर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन को अलग अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

इसके अलावा कियारा आडवाणी कबीर सिंह फिल्म में नजर आएंगी. इसमें वे शाहिद कपूर के लव इंटैस्ट के रूप में दिखाई देंगी. यह फिल्म साउथ में बनी अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. इसके अलावा कियारा, गुड न्यूज फिल्म में भी काम कर रही है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें अक्षय कुमार और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement