धड़क से अपने करियर की बेधड़क शुरुआत करने के बाद जाह्नवी कपूर लगातार आगे बढ़ रही हैं. फिल्म गुंजन की शूटिंग उन्होंने तकरीबन पूरी कर ली है और आने वाले वक्त में उनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं रहने वाली है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी जल्द ही फिल्म मिस्टर लेले में वरुण धवन के साथ काम करती नजर आ सकती हैं.
जाह्नवी इन दिनों दोस्ताना के सीक्वल पर कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं और इसी बीच उन्हें मिस्टर लेले में वरुण धवन के साथ रोल ऑफर किया गया है. खबर ये भी है कि ये फिल्म लीड रोल के लिए पहले कियारा आडवाणी को ऑफर की गई थी. हालांकि डेट इश्यूज के चलते कियारा इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं और अब यही किरदार जाह्नवी को ऑफर किया गया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जाह्नवी की फिल्म गुंजन सक्सेना की बात करें तो इसमें वह एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं और जाह्नवी इस रोल में काफी कमाल की लग रही हैं. जाह्नवी की पहली फिल्म की सक्सेस के बाद अब फैन्स को उनकी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म के ट्रेलर का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.