scorecardresearch
 

KKK10: टास्क करते हुए तेजस्वी प्रकाश की आंख में लगी चोट, शेयर की दर्दनाक फोटो

टास्क स्वीमिंग पूल में परफॉर्म करना होता है. तेजस्वी हाई एनर्जी के साथ टास्क शुरू करती हैं. लेकिन टास्क के बीच में ही उन्हें कुछ दिक्कत होने लगती है और वो टास्क कंप्लीट नहीं कर पाती हैं. इसी दौरान उनकी आंख में भी चोट लग जाती है.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 एक बार फिर फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो के नए एपिसोड्स रिलीज कर दिए गए हैं. खतरों के खिलाड़ी को टॉप 6 कंटेस्टेंट भी मिल गए हैं. अब शो में सेमी फिनाले के लिए रेस चल रही है. इसी बीच एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

टास्क के दौरान तेजस्वी की आंख में लगी चोट

वीडियो में वो एक टास्क परफॉर्म करती दिख रही हैं. इस टास्क के दौरान उनकी आंख में चोट लग जाती है. वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा- Swipe at your own risk #end #beautiful #journey.”

मालूम हो कि टास्क स्वीमिंग पूल में परफॉर्म करना होता है. तेजस्वी हाई एनर्जी के साथ टास्क शुरू करती हैं. लेकिन टास्क के बीच में ही उन्हें कुछ दिक्कत होने लगती है और वो टास्क कंप्लीट नहीं कर पाती हैं. इसी दौरान उनकी आंख में भी चोट लग जाती है.

Advertisement

View this post on Instagram

Swipe at your own risk 🙏 . . . #end #beautiful #journey

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash) on

तेजस्वी प्रकाश शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. वो हर टास्क को बहुत अच्छे से परफॉर्म करती हैं. फिर चाहे वो डायनामिक, एडवेंचर्स स्टंट हो या कीड़ों के साथ. तेजस्वी फैंस को काफी एंटरटेन करती हैं. रोहित शेट्टी भी तेजस्वी की खूब टांग खिंचाई करते हैं.

सुशांत सुसाइड में रिया ने की थी CBI जांच की मांग, शेखर की आई प्रतिक्रिया

अनुष्का शर्मा ने शेयर की डॉग संग फोटो, बताया दांतों का ख्याल रखने का नुस्खा

आजतक से बातचीत में तेजस्वी ने बताया था कि कीड़े वाला टास्क करने के बाद बालों में बहुत सारे कीड़े फंस जाते थे. तेजस्वी ने बताया, "हम अगर कोई भी कीड़ों वाला टास्क करते थे तो 13 से 14 घंटे बाद जब हम रूम में आकर नहाने जाते थे तब भी हमारे कपड़ों और बालों में से वो कीड़े निकलते थे, शो में एंटरटेनमेंट तो है ही लेकिन खतरे भी बहुत हैं."

Advertisement
Advertisement