होली के मौके पर अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर 2019 की धमाकेदार शुरुआत की है. केसरी इस साल रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म है. इसे होली के दिन ही रिलीज किया गया है. पहले दिन फिल्म ने शानदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने केसरी के पहले दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं.
अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा को न सिर्फ क्रिटिक्स ने सराहा बल्कि ऑडियंस ने भी हाथोहाथ लिया है. तरण आर्दश के मुताबिक, अक्षय कुमार की केसरी ने पहले दिन करीब 21.50 करोड़ की कमाई की है. टिकट खिड़की पर इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है. इससे पहले साल का ये रिकॉर्ड गली बॉय और टोटल धमाल के नाम दर्ज था.
केसरी को दुनियाभर में 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. भारत में केसरी को 3600 स्क्रीन मिले हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं. पहले दिन की कमाई के ट्रेंड को लेकर कहा जा सकता है कि केसरी आगे भी कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए. फिल्म को गुरुवार को रिलीज किया गया है. इसे चार हफ़्तों का वीकेंड मिलेगा. शायद ये फिल्म पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ कमाई का आंकड़ा छू ले.
Top *Opening Day* biz - 2019...
1. #Kesari ₹ 21.50 cr [Thu]
2. #GullyBoy ₹ 19.40 cr [Thu]
3. #TotalDhamaal ₹ 16.50 cr
4. #CaptainMarvel ₹ 13.01 cr
Note: ₹ 10 cr+ openers.
India biz.#Kesari is Akshay Kumar’s second biggest opener, after #Gold [₹ 25.25 cr; #IndependenceDay].
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
View this post on Instagram
केसरी का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन में हुआ है. इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म में अक्षय ने हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई है. ये कहानी सारागढ़ी के उस ऐतिहासिक युद्ध पर लड़ा गया है जिसमें ब्रिटिश इंडिया आर्मी के सिर्फ 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगानों का बहादुरी से मुकाबला किया. सारगढ़ी की लड़ाई को इतिहास की सर्वश्रेष्ठ लड़ाइयों में शुमार किया जाता है.