कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 की शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन ने ऊर्जा उमंग और पूरे उत्साह के साथ की. अमिताभ ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में एक बेहतरीन कविता सुनाई. उन्होंने कंटेस्टेंट का स्वागत भी काफी गर्मजोशी के साथ किया. 2019 की घटनाओं को क्रम से लगाने को लेकर पहला फिंगरप्रिंट प्रश्न पूछा गया जिसका सबसे तेज जवाब गुजरात से आए हुए अनिल रमेशभाई जीवनाणी ने दिया जिसके बाद वे हॉट सीट पर विराजे और सीजन 11 का पहला गेम शुरू किया गया. इस दौरान आम बातचीत में बिग बी से रमेश भाई ने एक शिकायत जाहिर की जिसका अमिताभ बच्चन ने भी वाजिब जवाब दिया.
शो में सवालों के बीच बातचीत के दौरान अमिताभ से रमेशभाई ने पूछा कि वे इतनी बार गुजरात आए हैं मगर इसके बाद भी वे कभी उनके गांव पालिताणा क्यों नहीं गए. अमिताभ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि आपने कभी इनवाइट ही नहीं किया. इसके बाद रमेशभाई ने अमिताभ को अपने गांव बुलाया. अमिताभ ने भी रमेशभाई का आमंत्रण कुबूला और कहा कि आप 7 करोड़ रुपए जीत जाइए मैं आपके गांव जरूर आऊंगा.
बता दें कि रमेशभाई की शुरुआत शानदार नहीं रही और उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी नजर आई. मगर धीरे-धीरे वे कंफर्टेबल होते गए और गेम को आगे बढ़ाया. मगर 3 लाख 20 हजार वाले प्रश्न का उत्तर देने में जल्दबाजी करने की वजह से वे गेम से आउट हो गए और 10 हजार रुपए की मामूली राशि के साथ विदा ली. शो के आगाज की बात करें तो अमिताभ ने शो को शुरू करने के अपने पुराने अंदाज को बरकरार रखा. उन्होंने आर डी तालान की कविता से शो का आरंभ किया. मामूली बदलावों के साथ लोगों का ये चहेता शो एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने के लिए उड़ान भर चुका है.