सोनी टीवी के रियैलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के शो में अमिताभ बच्चन के सामने झारखंड से बोकारो के प्रशांत कालबेंडे नजर आए. इस शो में प्रशांत ने 3 लाख 20 हजार रुपये जीते और वे 6 लाख 40 हजार रुपयों के लिए पूछे गए 11वें सवाल पर अटक गए थे.
केबीसी के इस शो में प्रशांत 10 सवालों का जवाब दे चुके थे. इसके साथ ही प्रशांत अपनी सारी लाइफ लाइन भी इस्तेमाल कर चुके थे. 11वें पड़ाव के तौर पर सवाल पूछा गया- दिव्या, आकांक्षा, प्रशांती सिंह और प्रतिमा बहनें हैं. इन्होंने किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है?
T 3547 - There is no work without work ... pic.twitter.com/XCJXax23Rj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 13, 2019
प्रशांत के पास कोई भी लाइफ लाइन नहीं बची थी. आखिर में प्रशांत ने इसके जवाब में हॉकी चुना, लेकिन प्रशांत का यह जवाब गलत साबित हुआ. इस सवाल का सही जवाब बास्केटबॉल है. बता दें कि क्रिकेटर ईशांत शर्मा की पत्नी बास्केटबॉल प्लेयर है और उनका नाम प्रतिमा है.
बता दें कि छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन जल्द ही खत्म होने जा रहा है. शो का ये आखिरी हफ्ता चल रहा है. इस आखिरी हफ्ते में कई प्रतियोगी देखने को मिलेंगे.
क्यों KBC के सेट पर पानी नहीं पीते हैं अमिताभ बच्चन?
इससे पहले शो के सेट से एक वीडियो भी वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट को पानी पीने के लिए कहते हैं. फिर दर्शकों से कहते हैं कि आपसे पानी नहीं पूछ सकता, क्योंकि फिर सबके लिए लाना होगा. वैसे मैं खुद भी पानी नहीं पीता हूं. आपका और मेरी बात बराबर है. बता दें कि इस शो में अब तक किसी ने 7 करोड़ की राशि नहीं जीती है. हालांकि इस बार केबीसी सीजन 11 में कई प्रतियोगियों ने 1 करोड़ की धनराशि जीतने में कामयाबी पाई है.