कौन बनेगा करोड़पति 11 के कर्मवीर एपिसोड में शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. शो में समाज सेविका सुनीता कृष्णन ने अपनी दर्द भरी दास्तां जब पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रखी तो ऑडियंस की आंखें भी नम हो गई. उन्होंने शो में अपने साथ हुए हादसों के अलावा उन बातों का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कई बच्चियों और महिलाओं को यौन तस्करी से मुक्त कराया है. शुक्रवार को प्रसारित हुए इस एपिसोड पर सेलिब्रिटीज ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर केबीसी 11 के कर्मवीर एपिसोड पर लिखा, "केबीसी एपिसोड में सुनीता कृष्णन ने इतने भयावह और गंदी सच्चाईयों को सामने रखा है, जो चौंकाने वाले और बहुत दर्दनाक हैं. वो महिलाओं और 3 साल तक की बच्चियों को भी सेक्स ट्रैफिकिंग से बचाने का अद्भुत काम कर रही हैं."
The incidents and the dirty realities that a crusader like @sunita_krishnan brought to light on the KBC episode are so shocking and hurtful. She has done and is doing such incredible work in rescuing women and young girls as little as 3 years old from sex trafficking.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 18, 2019
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''हम आभारी हैं कि दुनिया में उनकी (सुनीता कृष्णन) तरह के लोग आज भी मौजूद हैं. और केबीसी को भी बधाई जहां सुनीता जैसे लोगों को हाइलाइट किया गया.''
We are grateful that people like her exist in this world. And kudos to KBC for highlighting such amazing people on the show. @SrBachchan
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 18, 2019
टीवी एक्टर जय भानुशाली ने केबीसी 11 कर्मवीर एपिसोड पर अपनी राय रखते हुए लिखा, ''आज का एपिसोड #KBC11 Karamveer आपको अंदर तक झकझोर देता है....आज एहसास हुआ कि हम इतने दुखभरी दुनिया में रहते हैं. #KBC11 देखकर हम सिर्फ अपना जनरल नॉलेज ही नहीं बल्कि देश की सच्चाई भी जान रहे हैं. इससे पता चलता है कि हमें कितना बदलने की जरुरत है. धन्यवाद सोनी टीवी इस एपिसोड के लिए."
Today's episode of #KBC11 #KBCKaramveer is so hard hitting..realised we stay in such a sad world.. we just dont improve our general knowledge by watching #KBC11 but we learn the reality of our country and how much we need to change in life @SonyTV thank u for today's episode
— Jay Bhanushaali (JB) (@jaybhanushali0) October 18, 2019
गौरतलब है कि केबीसी कर्मवीर एपिसोड में आईं सुनीता कृष्णन एक समाज सेविका हैं. उन्होंने कई बच्चियों और महिलाओं को यौन तस्करी से मुक्त कराया है. शो में उन्होंने यह भी बताया कि वे इस टास्क को कैसे अंजाम देती हैं और इस दौरान उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा.