scorecardresearch
 

KBC : कर्मवीर एपिसोड में लड़कियों की कहानी सुन भावुक हुए सेलेब्स, ऐसा था रिएक्शन

कौन बनेगा करोड़पति 11 के कर्मवीर एपिसोड में शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. शो में समाज सेविका सुनीता कृष्णन ने अपनी दर्द भरी दास्तां जब पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रखी तो ऑडियंस की आंखें भी नम हो गई. शुक्रवार को प्रसारित हुए इस एपिसोड पर सेलिब्रिटीज ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
सुनीता कृष्णन- अमिताभ बच्चन- अनुष्का शर्मा
सुनीता कृष्णन- अमिताभ बच्चन- अनुष्का शर्मा

कौन बनेगा करोड़पति 11 के कर्मवीर एपिसोड में शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. शो में समाज सेविका सुनीता कृष्णन ने अपनी दर्द भरी दास्तां जब पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रखी तो ऑडियंस की आंखें भी नम हो गई. उन्होंने शो में अपने साथ हुए हादसों के अलावा उन बातों का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कई बच्चियों और महिलाओं को यौन तस्करी से मुक्त कराया है. शुक्रवार को प्रसारित हुए इस एपिसोड पर सेलिब्रिटीज ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ट्व‍िटर पर केबीसी 11 के कर्मवीर एपिसोड पर लिखा, "केबीसी एपिसोड में सुनीता कृष्णन ने इतने भयावह और गंदी सच्चाईयों को सामने रखा है, जो चौंकाने वाले और बहुत दर्दनाक हैं. वो महिलाओं और 3 साल तक की बच्च‍ियों को भी सेक्स ट्रैफिकिंग से बचाने का अद्भुत काम कर रही हैं."

Advertisement

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''हम आभारी हैं कि दुनिया में उनकी (सुनीता कृष्णन) तरह के लोग आज भी मौजूद हैं. और केबीसी को भी बधाई जहां सुनीता जैसे लोगों को हाइलाइट किया गया.''

टीवी एक्टर जय भानुशाली ने केबीसी 11 कर्मवीर एपिसोड पर अपनी राय रखते हुए लिखा, ''आज का एपिसोड #KBC11 Karamveer आपको अंदर तक झकझोर देता है....आज एहसास हुआ कि हम इतने दुखभरी दुनिया में रहते हैं. #KBC11 देखकर हम सिर्फ अपना जनरल नॉलेज ही नहीं बल्क‍ि देश की सच्चाई भी जान रहे हैं. इससे पता चलता है कि हमें कितना बदलने की जरुरत है. धन्यवाद सोनी टीवी इस एपिसोड के लिए."

गौरतलब है कि केबीसी कर्मवीर एपिसोड में आईं सुनीता कृष्णन एक समाज सेविका हैं. उन्होंने कई बच्चियों और महिलाओं को यौन तस्करी से मुक्त कराया है. शो में उन्होंने यह भी बताया कि वे इस टास्क को कैसे अंजाम देती हैं और इस दौरान उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement