scorecardresearch
 

इन तीन लोगों संग डिनर करना चाहती हैं कटरीना कैफ, PM मोदी का नाम भी शामिल

भारत फिल्म के प्रमोशन के दौरान कटरीना कैफ ने बताया कि वे किन तीन लोगों के साथ डिनर करना चाहती हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

भारत फिल्म का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान और कटरीना की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी. दोनों कलाकार पूरी शिद्दत के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान सलमान और कटरीना ने एक दूसरे के बारे में रोचक बातें कीं.

इंटरव्यू के दौरान कटरीना से पूछा गया कि वे किन तीन लोगों के साथ डिनर करना चाहती हैं. कटरीना ने सोच समझ कर जवाब दिया और तीन नाम बताए. कटरीना ने पहला नाम अमेरिकन एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो का लिया. दूसरा नाम उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया और तीसरा नाम फॉर्मर युनाइटेड स्टेट सेक्रेटरी कोंडोलीजा राइज (Condoleezza Rice) का लिया.

View this post on Instagram

If you liked #ChashniSong, this version will stay with you. @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani @nehabhasin4u @kamil_irshad_official @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

Advertisement

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

जब सलमान की बारी आई तो वे इस सवाल को लेकर ज्यादा इंटरेस्टेड नजर नहीं आए. पहले तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा मैं आई मी और माई सेल्फ के साथ डिनर करने को लेकर ज्यादा कंफर्टेबल फील करूंगा. मैं बाहर डिनर पर जाने से ज्यादा, घर में अपनी फैमिली के साथ डिनर करना पसंद करता हूं. सलमान इस सवाल का जवाब सीधी तरह से नहीं दे रहे थे. कटरीना ने सवाल को घुमाया. मगर फिर भी सलमान ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद अंत में सलमान से पूछा गया कि वे किन तीन लोगों से मिलना चाहेंगे. इसका भी जवाब सलमान देने से बचते हुए नजर आए और उन्होंने कहा अगर वो मुझसे ना मिलना चाहें तो.

बता दें कि कटरीना के अलावा सलमान खान पिता सलीम खान के साथ भी फिल्म का प्रमोशन करते दिखे. इंटरव्यू के दौरान सलमान से इंडस्ट्री में इतने लंबे वक्त तक टिके रहने के बारे में सवाल किए. सलमान ने जवाब में कहा- पहले इंडस्ट्री में एंटर करना बहुत मुश्किल था. इसके बाद अब तक का सफर और कठिन था, अब यहां से आगे का सफर और ज्यादा टफ होगा. हम इससे लड़ेंगे. ये हमारा काम है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement