scorecardresearch
 

बॉलीवुड में कटरीना कैफ के 16 साल, बताया क्या है यहां ट‍िकने का ह‍िट फॉर्मूला?

बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में काम करते हुए कटरीना कैफ को 16 साल हो गए हैं. कटरीना कैफ ने 2003 में बूम के जरिए बॉलीवुड में अपना कदम रखा था.

Advertisement
X
कटरीना कैफ ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं.
कटरीना कैफ ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं.

कटरीना कैफ को बॉलीवुड में करीब 16 साल हो गए और इस दौरान उन्होंने सक्सेस के साथ असफलताओं का भी स्वाद चखा. कटरीना कैफ का कहना है कि हिंदी सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया में बने रहने के लिए स्टील की नसों की जरूरत है.  

आईएएनएस से कटरीना ने कहा, "यह हमेशा आसान नहीं रहा. फिल्म इंडस्ट्री में बने रहने के लिए आपमें स्टील की नसों की जरूरत है. यह एक अप्रत्याशित जगह है और सफलता की गारंटी कोई भी नहीं दे सकता है. मेरा ऐसा मानना है कि सफलता को अपने सिर पर न चढ़ने दें और असफलता को दिल से न लगाएं."

बूम से भारत तक कर‍ियर का सफर

कटरीना ने साल 2003 में 'बूम' से बॉलीवुड में अपना कदम रखा. यह फिल्म फ्लॉप रही और दर्शकों पर कटरीना कैफ का जादू नहीं चल पाया. हालांकि इसके बाद कई फिल्मों में अपने काम से कटरीना ने खुद को एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया. मैंने प्यार क्यों किया, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, न्यूयॉर्क, मेरे ब्रदर की दुल्हन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, एक था टाइगर, जब तक है जान, टाइगर जिंदा है, जीरो और उनकी हालिया रिलीज भारत में कटरीना के किरदार ने उन्हें टॉप स्टार बनाया.

Advertisement

View this post on Instagram

👗 @manishmalhotra05 #MissIndia2019

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कटरीना ने अपने 16 साल के सफर को खूबसूरत बताया. उन्होंने कहा, "यह एक शानदार सफर रहा है, बहुत ज्यादा कठिन परिश्रम, लेकिन दर्शकों से ढेर सारा प्यार भी." कटरीना 16 जुलाई को अपना बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए फिलहाल मैक्सिको में हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. कटरीना का कहना है, "मैं चीजों का उतना विश्लेषण नहीं करती. मैं अतीत के बारे में सोचने के बजाय आगे देखना ज्यादा पसंद करती हूं और विश्वास करती हूं कि अभी भी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है."

अपने करियर में कटरीना ने कई उतार-चढ़ाव देखे. आज उन्होंने बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया और भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. लेकिन कैटरीना का अभी भी मानना है कि खुद को साबित करने के लिए अभी भी उनको बहुत दूर तक जाना है .कटरीना ने कहा, "मुझे मीलों तय करना है. कई तरह के किरदारों को निभाकर कोशिश करने और बेहतर बनने और हर फिल्म के साथ कठिन परिश्रम करने से है."

कटरीना का कहना है, "मेरा काम बड़े पैमाने पर रचनात्मक संतुष्टि दे रहा है और इन किरदारों को निभाने में वाकई में मुझे बड़ा मजा आया." कटरीना का नाम बॉलीवुड के टॉप डांसर में भी शुमार है. उन्होंने चिकनी चमेली (अग्निपथ), शीला की जवानी (तीस मार खान) और कमली (धूम 3) में अपने डांस से सबको चौंका दिया था.

Advertisement

कटरीना अब फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं. उनका कहना है कि कुछ अच्छी कहानियों में निवेश करने का उन्हें इंतजार है. कटरीना ने इस पर कहा, "मैं इस तरह की फिल्में बनाउंगी जिसे मैं एक दर्शक के तौर पर देखना चाहूंगी.

 

Advertisement
Advertisement