scorecardresearch
 

ग्रैंड एंट्री के बाद क्यों कसौटी-2 से गायब है कोमोलिका? ये है वजह

कसौटी जिंदगी के 2 में ग्रैंड एंट्री के बाद कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान शो से अचानक क्यों गायब हैं? 

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

चर्चित सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' के कारण इन दिनों हिना खान खबरों में हैं. कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान की शो में काफी ग्रैंड एंट्री दिखाई गई थी. थोड़ी सी झलक दिखाकर ही दर्शकों को उन्होंने अपना दीवाना बना दिया था.  मगर कुछ ही एपिसोड्स के बाद हिना खान अचानक ही शो से गायब हो गईं.

हिना के शो में ना दिखने से फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस के फैंस के लिए बुरी खबर है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान अभी कुछ दिन और दर्शकों से दूर रहेंगी.

दरअसल, कसौटी... का हिस्सा बनने से पहले हिना खान ने कुछ दूसरे प्रोजेक्ट्स भी साइन किए थे. फिलहाल वो समय निकाल कर उन्हें पूरा करने में लगी हैं. साथ ही वो अपने अपकमिंग शो के लिए बाइक राइडिंग भी सीख रही हैं.

Advertisement

हिना खान कुछ वक्त पहले ही अपने बॉयफ्रैंड रॉकी जयसवाल के साथ मालदीव घूमने गईं थी.  ये भी एक कारण है, जिसकी वजह से वो शो में लगातार नहीं दिख रही थीं.

बता दें कि कोमोलिका के डायलॉग भी सोशल मीडिया पर काफी हिट हुए थे. कोमोलिका के डायलॉग के टिक टॉक वीडियोज बना गए.  हिना खान ने इसका क्रेडिट प्रोड्यूसर एकता कपूर को दिया था.

इससे पहले छोटे पर्दे पर हिना खान टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और बिग बॉस में नजर आई थीं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना ने एक आदर्श बहू अक्षरा का किरदार निभाया था. हालांकि, बिग बॉस सीजन 11 में उनकी छवि थोड़ी निगेटिव हो गई थी, जिसके बाद अब वह कसौटी जिंदगी के 2 में निगेटिव रोल प्ले करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement