scorecardresearch
 

कोरोना वायरस के चलते कसौटी... की क्रू ने पहना मास्क, ऐसे हो रही शूटिंग

पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 के सेट्स से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप क्रू के लोगों को मास्क लगाकर काम करते देखेंगे. इसके अलावा सीरियल राधा कृष्णा की टीम ने भी कोरोना वायरस को हराने के लिए कदम उठा लिया है.

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस
एरिका फर्नांडिस

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है और इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री ने इससे बचने के लिए बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जहां फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग को बंद करने की बातें प्रोड्यूसरों और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज के बीच चल रही है, वहीं टीवी सीरियलों के सेट्स पर भी लोग खूब एहतियात बरत रहे हैं.

मास्क पहनकर शूटिंग

पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 के सेट्स से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप क्रू के लोगों को मास्क लगाकर काम करते देखेंगे. हालांकि सीरियल के एक्टर्स ने मास्क नहीं लगाया हुआ है. इसका कारण है उनका शूटिंग करना. एक्टर्स को अपने शॉट के लिए तैयार बैठा रहना पड़ रहा है और उन्हें किसी भी समय बुलाया जा सकता है. इसलिए उन्होंने वीडियो में मास्क नहीं पहना है.

Advertisement

ये वीडियो कसौटी जिंदगी की 2 की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने शेयर की है. वीडियो में आप करण सिंह ग्रोवर, आमना शरीफ और शुभावी चोकसी को देख सकते हैं.

View this post on Instagram

See how Actors of #kasautiizindagiikay2 helpless they cant wear the mask coz they have shot.....😂😂😂😂😂😂 . . . Follow @anuprexfps for more updates,precaps,highlights,pics and more... . . . Cr. Uploader . . . #Anurag #Prerna #MrBajaj #Erica #Parth #Karan #kasautiizindagiikay2 #f4f #gainfollower #instafollow #insatfollwer #followback #fff #follow4followback #likes4likes #views4views #anuprexfps

A post shared by ❤Anuprexfps❤ (@anuprexfps) on

कसौटी जिंदगी की 2 के अलावा सीरियल राधा कृष्णा की टीम ने भी कोरोना वायरस को हराने के लिए कदम उठा लिया है. इस सीरियल के कास्ट और क्रू ने भी मास्क लगाकर काम करना शुरू कर दिया है. सीरियल में कृष्णा का रोल निभाने वाले एक्टर सुमेध मुद्गलकर ने क्रू के लोगों का एक फोटो शेयर किया है.

सुमेध ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें खुशी है कि उनके शो के सेट्स पर सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है. इसी के साथ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता भी फैलाई जा रही है.

View this post on Instagram

Im extremely PROUD of the team for doing the essential deed and creating more awareness and providing safety for each and everyone! For the Ones who can take care, and ones who cannot, dealing with a massive crowd every single day ❤️ Times are crucial. We all need to take good care. Everybody out there, do not take this easily, keep precautions on top priority 🙏🏻😊 . #Repost @sktorigins ・・・ It’s time for us take care of our own selves and the people we love !! @realswastik the entire team gets together to battle the virus ... no panic ... just precautions !!! @rahultewary @g3gill @kaulritesh @abd.ur.rahman2122 Naina and the entire team !!

Advertisement

A post shared by Sumedh Vasudev Mudgalkar (@beatking_sumedh) on

हिमांशी खुराना-आसिम रियाज की हुई सगाई? एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग

प्रतिज्ञा फेम एक्ट्रेस पूजा का ट्रांसफॉर्मेशन, देखें TV की बहू का बोल्ड लुक

बता दें कि टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री पर भी कोरोना वायरस का बड़ा असर पड़ा है. बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों जैसे सलमान खान की राधे और करण जौहर की तख्त की शूटिंग कैंसिल हो गई है. तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. इतना ही नहीं 31 मार्च तक देश के बहुत से सिनेमाघरों को बंद रहने का फरमान भी जारी हो चुका है.

Advertisement
Advertisement