टीवी के पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 स्टोरीलाइन में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से सुर्खियों में है. हाल ही में शो के सेट पर इफ्तार पार्टी रखी गई, जहां सीरियल के सितारों ने लजीज खाने का मजा दिया. कसौटी के अनुराग यानी पार्थ समथान ने इंस्टाग्राम पर इफ्तार पार्टी की तस्वीर शेयर की है. फोटो में वे पूजा बनर्जी (निवेदिता बासु) और साहिल आनंद (अनुपम) समेत दूसरे सितारों संग नजर आ रहे हैं.
ये तस्वीर शेयर करते हुए पार्थ समथान ने लिखा- ''कसौटी गैंग के साथ इफ्तार पार्टी, रमजान मुबारक.'' पार्थ के इस पोस्ट पर हिना खान ने कमेंट किया- Missed it. हिना खान ने शो में कोमोलिका का रोल निभाया है. वहीं एरिका फर्नांडिस (प्रेरणा) इस इफ्तार पार्टी का हिस्सा नहीं थीं. वे इंडोनेशिया किसी इवेंट में शामिल होने गई थीं इसलिए वे इफ्तार पार्टी में नहीं जा सकीं.
View this post on Instagram
वहीं शो के ट्रैक की बात करें तो कसौटी में फुल ऑन ड्रामा जारी है. शो में कोमोलिका की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोमोलिका के भाई रोनित चौबे ने प्रेरणा और अनुराग से बदला लेने की ठान ली है. शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें अनुराग और प्रेरणा की शादी हो रही है. इसी शादी के दौरान मिस्टर बजाज की एंट्री होती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
कसौटी 2 में मिस्टर बजाज का रोल करण सिंह ग्रोवर निभाएंगे. पहले उनके ये रोल करने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब करण की कास्टिंग फाइनल हो चुकी है. करण सिंह ग्रोवर टीवी के बड़े नाम हैं. उन्हें एक बार फिर से रोमांटिक सागा शो में देखना फैंस के लिए ट्रीट होगी.