एकता कपूर के टीवी शो कसौटी जिंदगी में मिस्टर बजाज का रोल अब तक करण सिंह ग्रोवर निभा रहे थे. लेकिन खबरें हैं कि करण को अब फैंस शो में आगे नहीं देख पाएंगे. शो के मेकर्स मिस्टर बजाज के रोल के लिए नए चेहरे की तलाश में है. रिपोर्ट्स हैं कि गौरव चोपड़ा को ये रोल ऑफर किया गया है.
मिस्टर बजाज का रोल करेंगे गौरव चोपड़ा?
कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज के किरदार के ऑफर को लेकर गौरव चोपड़ा ने कहा, ''देखिए अभी सिर्फ डिस्कशन हो रहा है. बहुत सारे फैक्टर्स हैं इस वक़्त, आप समझ ही सकते हैं. इस वक़्त कुछ भी कहना एक एक्टर के लिए गलत हो जाता है., जब प्रोडक्शन हाउस इस बारे में बात करेगा, तब उसके बाद हमारे लिए बात करना ठीक होता है. उसके पहले बात करना बहुत ही प्रीमैच्योर हो जाता है. मेरे टेलीविज़न करियर की शुरआत से पहले रोनित वो रोले करते थे. वो रोले दोबारा आया है, और अगर ऑफर कर रहे हैं, और लोगों को लगता है कि ये रोले मैं अच्छा करूंगा तो उसके लिए शुक्रिया."
22 जून से टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, इस दिन से देख पाएंगे नए एपिसोड्स
सुशांत के पिता का आया बयान, कहा- नहीं पता बेटे के डिप्रेशन का कारण
किसी कैरेक्टर को रिप्लेस करना और दर्शकों द्वारा नए चेहरे को एक्सेप्ट करना, एक एक्टर के लिए चैलेंज होता है. इसपर गौरव चोपड़ा ने कहा, "पहली बात तो ये कि अभी तक मिस्टर बजाज का किरदार कंफर्म नहीं है और दूसरी बात ये कि ह्यपोथेटिकॉली कभी भी किसी रोल में किसी चलते हुए सीरियल के बीच में आना होता है जो मैंने काफी बार किया है. सीरियल उतरन हो गया, संजीविनी-2 हो गया. जब मैंने उतरन में एंट्री की थी तो मुझे चार या पांच एपिसोड में गेस्ट के रूप में बुलाया गया, लेकिन वो कैरेक्टर लंबा खिंच गया.''
''वही मैं बताने की कोशिश कर रहा था कि ये प्लानिंग से नहीं होती है. ये अच्छा काम हो जाता है. इनफैक्ट संजीविनी-2 में जब मेरी एंट्री हुई तो हमें पता था कि ये सीरियल तीन महीने में बंद होने वाला, तो उसे खींचने के बजाय हमने ऐसा कर दिया को वो अलग सीजन ही बन गया. ये सब तो उदाहरण हैं और मेरे कहने का मतलब ये है कि जब भी हम नई शुरुआत करते हैं, तो कोशिश करते हैं. हर बार करते हैं और अगर इस बार हुआ तो भी मेरी यही कोशिश रहेगी कि मैं उस किरदार को कितना अच्छा बना सकता हूं."