हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ (karwa chauth) सेलिब्रेशन किया गया. सेलिब्रेशन में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी नजर आईं. इस मौके पर अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर, नीलम, रीमा जैन, डेविड धवन की वाइफ लाली धवन और कृषिका लूला ने मिलकर करवा चौथ की पूजा की.
करवा चौथ मनाने अनिल के घर रवीना टंडन लाल कलर की ड्रेस में पहुंचीं. उन्होंने ड्रेस के साथ हैवी ईयरिंग कैरी किए हुए थे. वहीं संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं. लेकिन सभी ने मिलकर श्री देवी को बहुत मिस किया.
महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में सभी एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मिस यू श्री'
View this post on Instagram
बता दें कि पिछले साल करवा चौथ के सेलिब्रेशन के लिए कई सेलेब्स अनिल कपूर के घर पर इकट्ठा हुए थे. इस सेलिब्रेशन में श्रीदेवी भी अपने पति बोनी कपूर के साथ आईं थी. इस दौरान श्रीदेवी ने जरी की साड़ी पहनी हुई थीं. इस दौरान शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, सुनीता, नीलम आदि भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में श्रीदेवी का निधन हो गया था. वे एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. वहां कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया.