scorecardresearch
 

करुणान‍िधि ने द‍िया था अमिताभ को पहला नेशनल अवॉर्ड, एक्टर ने किया ट्वीट

करुणान‍िध‍ि की मौत से स‍िनेमा जगत में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन ने शेयर की यादें. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन-करुणान‍िध‍ि
अमिताभ बच्चन-करुणान‍िध‍ि

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम. करुणानिधि का मंगलवार शाम 94 साल की उम्र में निधन हो गया. करुणानिधि के निधन के साथ ही तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर है. राज्य में एक दिन का अवकाश और सात दिन का शोक घोषित किया गया है.

 एम. करुणानिधि के अंत‍िम दर्शन के लिए कमल हासन, रजनीकांत समेत कई बड़े द‍िग्गज पहुंचे. कलैगनर के नाम से मशहूर  एम. करुणानिधि की याद में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया.

उन्होंने ल‍िखा मेरा पहला नेशनल अवॉर्ड मुझे  एम. करुणानिधि के हाथों फिल्म सात ह‍िंदुस्तानी के लिए मिला था. ये सेरेमनी चेन्नई में हुई थी, उस दौरान  एम. करुणानिधि सीएम थे.

लंबे समय से बीमार थे करुणानिधि

करुणानिधि 29 जुलाई से चेन्नई के कावेरी अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती थे. अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि करुणानिधि की उम्र के हिसाब से उनके शरीर के सभी ऑरगन्स काम करना बंद कर दिए थे. करुणान‍िधि‍ का अंत‍िम संस्कार बुधवार को शाम 5 बजे किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement