तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम. करुणानिधि का मंगलवार शाम 94 साल की उम्र में निधन हो गया. करुणानिधि के निधन के साथ ही तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर है. राज्य में एक दिन का अवकाश और सात दिन का शोक घोषित किया गया है.
एम. करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए कमल हासन, रजनीकांत समेत कई बड़े दिग्गज पहुंचे. कलैगनर के नाम से मशहूर एम. करुणानिधि की याद में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया.
T 2893 - பிரார்த்தனை மற்றும் இரங்கல் , for the Honourable and dynamic leader Shri Karunanidhi .. I received my very 1st National Award for 'Saat Hindustani' from him, when the ceremony was held in Chennai that year .. he was the CM ..🙏🙏🙏 pic.twitter.com/lu9Mc886EX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 8, 2018
उन्होंने लिखा मेरा पहला नेशनल अवॉर्ड मुझे एम. करुणानिधि के हाथों फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए मिला था. ये सेरेमनी चेन्नई में हुई थी, उस दौरान एम. करुणानिधि सीएम थे.
लंबे समय से बीमार थे करुणानिधि
करुणानिधि 29 जुलाई से चेन्नई के कावेरी अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती थे. अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि करुणानिधि की उम्र के हिसाब से उनके शरीर के सभी ऑरगन्स काम करना बंद कर दिए थे. करुणानिधि का अंतिम संस्कार बुधवार को शाम 5 बजे किया जाएगा.