कोरोना वायरस के चलते देश के तमाम लोग लॉकडाउन में रहने को मजबूर हैं. 21 दिन के लॉकडाउन के बाद भी जब देश में कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया है. कुछ जरूरी सुविधाओं को छोड़ कर सब कुछ बंद है ऐसे में न तो लड़कियां पार्लर जा पा रही हैं और ना लड़के सैलून का रुख कर पा रहे हैं. एक्टर कार्तिक आर्यन भी इस दुविधा और कंफ्यूजन में चल रहे हैं कि उन्हें अपनी दाढ़ी कटवा लेनी चाहिए या नहीं.
कार्तिक आर्यन ने पिछले कुछ वक्त में अपनी जो भी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं उनमें वह बड़ी बड़ी दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे हल्की दाढ़ी में नजर आए थे. कार्तिक ने ये भी कहा था कि वे बड़ी दाढ़ी में खुश नहीं हैं और उन्होंने फैंस से पूछा था कि क्या उन्हें अपनी दाढ़ी निकाल देनी चाहिए? हालांकि कार्तिक के लेटेस्ट पोस्ट में वे अपने लुक से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट के कैप्शन में लिखा- कैसे शेव कर दूं यार? ये भी सेक्सी कम नहीं है. कार्तिक के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस और कार्तिक की को-स्टार रह चुकीं कृति सेनन का भी कमेंट आया है. उन्होंने इस तस्वीर पर लिखा- Early man. माना जा रहा है कि ये कमेंट कृति ने उनके जल्दी उठने के लिए बल्कि उनके लुक के चलते किया है. वही कार्तिक ने भी कमेंट करते हुए लिखा, मैं सिर्फ इसलिए उठा था ताकि मैं इस तस्वीर को क्लिक कर सकूं.
कोरोना के खिलाफ जंग में कार्तिक ने किया था डोनेट
बता दें कि कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक करोड़ रुपए डोनेट किए थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- 'इस समय हम सबको एक साथ देश के साथ खड़े होने की जरुरत है. मैं जो भी हूं मैंने जितना भी कमाया है वह बस इस देश के लोगों के कारण ही है और मैं हम सबके लिए पीएम केअर्स फंड में 1 करोड़ रुपए का योगदान कर रहा हूं. मैं अपने देशवासियों से भी मदद करने की अपील करता हूं.