scorecardresearch
 

पति पत्नी और वो: कल होगा 'धीमे-धीमे' गाना रिलीज, सामने आया टीजर

कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होने जा रहे हैं. कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो के गाने का टीजर जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज होगी
पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज होगी

कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होने जा रहे हैं. कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो के गाने का टीजर जारी कर दिया गया है.

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में है. वहीं इस फिल्म का गाना 'धीमे-धीमे' कल रिलीज होने वाला है. ये गाना इन्हीं तीनों पर फिल्माया गया है. गाने के टीजर में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन कभी मूंछों के साथ एक घरेलू व्यक्ति के लुक में दिखाई देते हैं तो कभी बिना मूंछों के यंग और कूल लुक में नजर आते हैं.

View this post on Instagram

Can #ChintuTyagi take things slowly ? 🕺🏻 One of my fav track #DheemeDheeme out tomorrow🤟🏻 #PatiPatniAurWoh 👫💃🏻 . . @bhumipednekar @ananyapanday @boscomartis @junochopra @bhushankumar @mudassar_as_is @nehakakkar @tonykakkar @tanishk_bagchi @mellowdofficial @brstudiosllp @tseriesfilms @tseries.official

Advertisement

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

ट्रेलर हो चुका है रिलीज

कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. फिल्म का ट्रेलर फिल्म के टाइटल 'पति पत्नी और वो' को भी पूरी तरह समझाने में मदद करता है. दरअसल, ये फिल्म एक ऐसे इंसान पर आधारित है जिसकी शादी हो चुकी है और शादी के अलावा भी उसका अफेयर है.

बता दें कि फिल्म 'पति पत्नी और वो' साल 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. इसमें कार्तिक आर्यन संग भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने काम किया है. फिल्म को डायरेक्ट मुदस्सर अजीज ने किया है. ये 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी.

Advertisement
Advertisement