कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने देश की युवा पीढ़ी के बीच एक खास जगह बनाई है. कार्तिक की हर फिल्म देश के इस वर्ग को खासा ध्यान में रखती है और उन्हीं के मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमने की कोशिश करती है. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लव आज कल इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है.
लेकिन अगर ये कहा जाए कि कार्तिक को ये सक्सेस बिना किसी मेहनत, बिना किसी संघर्ष के मिल गई तो ये कहना गलत होगा. बॉलीवुड में कार्तिक का कोई भी गॉडफादर नहीं है. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाई है. इसी का नतीजा है कि आज कार्तिक को ना सिर्फ फिल्में मिल रही हैं बल्कि वो बड़ी-बड़ी मैग्जीन के कवर पर भी छा रहे हैं.
विज्ञापन से किया कार्तिक ने डेब्यू
हाल ही में कार्तिक आर्यन GQ मैग्जीन के कवर बॉय भी बने. उन से बातचीत के दौरान कार्तिक ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई हैरान करने वाले राज खोले. कार्तिक ने बताया कि वो मुंबई बीटेक की पढ़ाई के लिए आए थे. लेकिन क्योंकि उनका मन एक्टिंग की तरफ था इसके चलते उन्होंने कई सारे ऑडिशन दिए. इस सब के बावजूद भी कार्तिक आर्यन ने फिल्म से नहीं बल्कि एक ऐड के जरिए अपना डेब्यू किया.
पहली सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान
लेकिन कार्तिक ने बताया कि उनका ऑडिशन का सफर भी आसान नहीं था. उन्हें एक अच्छे पोर्टफोलियो की जरूरत थी. लेकिन कार्तिक के पास अच्छे पोर्टफोलियो बनवाने के लिए पैसे नहीं थे जिसके चलते उन्होंने खुद ही अपनी तस्वीरें काटना शुरू कर दिया था. कड़ी मेहनत के बाद कार्तिक को एक ऐड में काम करने का मौका मिला. तब कार्तिक के हाथ लगी उनकी पहली सैलरी.
बागी 3 को मिले खराब रिव्यू, टाइगर की मां बोलीं जनता से मिल रहा है बेहतरीन रिस्पॉन्स
करण जौहर को फिर सताई अपने दोस्त शाहरुख की याद, शेयर की मजेदार थ्रोबैक फोटो
बता दें, बॉलीवुड के स्टार कार्तिक आर्यन को पहली सैलरी में मात्र 13000 रुपये मिले थे. लेकिन यहां से उनके करियर ने उड़ान भरना शुरू कर दिया था. कार्तिक ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. प्यार का पंचनामा से लेकर पति पत्नी और वो तक, उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया है. कार्तिक करण जौहर की दोस्ताना 2 में भी अहम रोल निभाने जा रहे हैं.