बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा और कार्तिक आर्यन ने चीन के विवादित युलिन फेस्टिवल का विरोध किया है. युलिन फेस्टिवल, एक विवादित डॉग मीट फेस्टिवल है जो कि चीन के Guangxi Zhuang स्थित युलिन शहर में होता है. दुनियाभर में इस फेस्टिवल के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहा है.
युलिन फेस्टिवल के खिलाफ उठी बॉलीवुड से आवाज
दुनियाभर के एनिमल लवर्स इस फेस्टिवल की जमकर आलोचना कर रहे हैं. एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने दो पेट डॉग संग फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- हर साल दिल तोड़ते हैं ये युलिन फेस्टिवल वाले. इसी के साथ कार्तिक ने हार्ट ब्रेकिंग इमोजी बनाया है. #StopYulin #YulinKMKB. कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट से कई लोग सहमत दिखे. उन्होंने भी युलिन फेस्टिवल पर रोक लगाने की मांग की.
Har saal Dil Todte hain yeh Yulin Festival waale 💔#StopYulin #YulinKMKB pic.twitter.com/6aC70tPjxG
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 23, 2020
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हमेशा से ही जानवरों के प्रति संवेदनशील रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर चीन के डॉग मीट फेस्टिवल से जुड़ा एक न्यूज आर्टिकल शेयर कर लिखा- What will it take for them to learn? अनुष्का के घर पर भी एक डॉगी है. अनुष्का अक्सर उसकी फोटो शेयर करती हैं. जानवरों के प्रति दिखाई जाने वाली क्रूरता के खिलाफ अनुष्का शर्मा ने हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है.
View this post on Instagram
Advertisement
नेपोटिज्म पर हल्ला मचाने वाले क्या अपने बच्चों को इंडस्ट्री में आने से रोक देंगे?- सोनी राजदान
घायल के 30 साल पूरे, धर्मेंद्र ने शेयर किए सनी-मीनाक्षी के पुराने इंटरव्यू
बात करें, युलिन फेस्टिवल की तो इसे हर साल चीन में आयोजित किया जाता है. चीन में इस फेस्टिवल को सेलिब्रेशन के तौर पर मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी. दस दिन का यह फेस्टिवल चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर यूलीन में हो रहा है. यहां कुत्तों का मांस खरीदने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं.. इस फेस्टिवल का हमेशा से विरोध होता रहा है. सोशल मीडिया पर इस फेस्टिवल को बंद करने की मांग उठती रही है.