scorecardresearch
 

'दबंग 2' में करीना ने दिखाए खास लटके-झटके

करीना कपूर ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में एक आइटम नम्बर किया है. करीना का कहना है कि इस आइटम नम्बर में उन्होंने कुछ खास तरह के लटके-झटके पेश किए हैं.

Advertisement
X
39

करीना कपूर ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में एक आइटम नम्बर किया है. करीना का कहना है कि इस आइटम नम्बर में उन्होंने कुछ खास तरह के लटके-झटके पेश किए हैं.

करीना ने कहा, 'दबंग 2' करना काफी मजेदार रहा. मुझे इस गीत से प्यार है. पहली बार मैंने किसी गाने में अपने पेट का अलग तरह से इस्तेमाल किया है. मैंने इससे पहले कभी यह नहीं किया था. फराह खान ने इस शानदार तरीके से फिल्माया.' 'मैं इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं क्योंकि यह गाना काफी मजेदार है. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा.'

सलमान के भाई अरबाज खान 'दबंग 2' का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका अदा की है. करीना ने बताया कि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 'दबंग 2' के आइटम गाने के लिए उनकी पोशाक तैयार की थी.

Advertisement
Advertisement