scorecardresearch
 

कोरोना काल में सैफ में आया कुछ इस तरह का बदलाव, करीना ने बताया

सैफ के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि वे ऐसे इंसान नहीं है जो सफलता के पीछे भागते हैं और ना ही वे भेड़चाल में विश्वास करते हैं. करीना ने कहा कि अगर सैफ लाल कप्तान जैसी ऑफबीट फिल्म करना चाहते हैं तो वो ऐसा ही करते हैं क्योंकि उन्हें एक एक्टर के तौर पर प्रयोग करना पसंद हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान और करीना कपूर खान
सैफ अली खान और करीना कपूर खान

हाल ही में एक्टर सैफ अली खान ने अपना 50वां बर्थ डे मनाया. इस मौके पर करीना ने करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू के साथ मिलकर उनका बर्थ डे सेलेब्रेट किया था. सैफ के बर्थ डे की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. हाल ही में करीना का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सैफ के बारे में बात की है.

भेड़चाल में विश्वास नहीं रखते सैफ: करीना

सैफ के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि वे ऐसे इंसान नहीं है जो सफलता के पीछे भागते हैं और ना ही वे भेड़चाल में विश्वास करते हैं. करीना ने कहा कि अगर सैफ लाल कप्तान जैसी ऑफबीट फिल्म करना चाहते हैं तो वो ऐसा ही करते हैं क्योंकि उन्हें एक एक्टर के तौर पर प्रयोग करना पसंद हैं. करीना ने ये भी बताया कि सैफ को कई मुद्दों पर अच्छी जानकारियां हैं और उनसे किसी भी मुद्दे पर बात की जा सकती है और हम दोनों ही मिस मार्पल जैसी फिल्म साथ देख सकते हैं जो मेरे साथ कोई नहीं देखना चाहता है.

Advertisement

करीना ने ये भी कहा कि जहां सैफ कोरोना महामारी के बीच काफी इमोशनल और सेसेंटिव हुए हैं वही वे इस लॉकडाउन में सैफ की तरह धैर्यवान हुई हैं. करीना ने ये भी कहा कि सैफ को इस महामारी के चलते आइसोलेट होने में कोई दिक्कत नहीं है.

View this post on Instagram

I made a video for Saif’s 50th capturing 50 years of his life, which I shared with him last night. It was 22 minutes long and I still felt there was so much more to be said! Am sharing here a glimpse of 50 pictures of the video that is from the heart ❤️❤️! Happy birthday love... you make 50 look so good and so well lived!

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं. करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे लंबे समय बाद आमिर खान के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा करीना के पास करण जौहर का भी एक प्रोजेक्ट है. इस मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट का नाम तख्त है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इन फिल्मों की शूटिंग अटकी हुई है और अब तक इन फिल्मों को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement