scorecardresearch
 

'सिंघम रिटर्न्‍स' में करीना पहनेंगी मनीष के डिजाइन किए गए आउटफिट्स

आने वाली हिंदी फिल्म 'सिंघम रिटर्न्‍स' में अभिनेत्री करीना कपूर पर फिल्माए गए हनी सिंह के गाने के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कपड़े तैयार किए हैं. मनीष ने कहा कि फिल्म का गाना शुक्रवार को जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

आने वाली हिंदी फिल्म 'सिंघम रिटर्न्‍स' में अभिनेत्री करीना कपूर पर फिल्माए गए हनी सिंह के गाने के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कपड़े तैयार किए हैं. मनीष ने कहा कि फिल्म का गाना शुक्रवार को जारी किया जाएगा.

लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) में मनीष ने कहा, 'इस समय मैं करीना के साथ 'सिंघम रिटर्न्‍स' के एक गाने की शूटिंग में व्यस्त हूं. मैं अजय देवगन, हनी सिंह और करीना के साथ गाने पर काम कर रहा हूं. यह गाना फिल्म के प्रचार के लिए है और एक अगस्त को जारी किया जाएगा.'

देखिए, अजय देवगन और करीना कपूर की 'सिंघम रिटर्न्स' का पोस्टर रिलीज

मनीष लंबे समय से फैशन और फिल्म जगत में काम कर रहे हैं. फिल्मी हस्तियों के साथ अपने रिश्ते की बातें साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'आज सुबह की बात है, मैं करीना के साथ बातें कर रहा था और उन्होंने कहा कि हे भगवान मैं 15 सालों से काम कर रही हूं, तो मैंने कहा कि अगले साल फिल्म जगत में मेरे 25 साल पूर हो जाएंगे और मेरे फैशन ब्रांड को शुरू हुए 10 साल हो जाएंगे. लक्मे के साथ भी मेरे रिश्ते को 14 साल पूरे होने जा रहे हैं.'

Advertisement

करीना कपूर खान की अनदेखी तस्वीरें...

मनीष का नया कलेक्‍शन 'ग्लॉस' 20 से 24 अगस्त तक चलने वाले एलएफडब्ल्यू के अंतिम चरण में प्रदर्शित किया जाएगा. यह संग्रह खास कर दुल्हन के परिधानों का है. मनीष के शो में करीना उनकी शोस्टॉपर होंगी.

Advertisement
Advertisement