करीना कपूर खान अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपनी फिटनेस के चलते भी चर्चा में रहती हैं. वे ना केवल जिम में कड़ी मेहनत करती हैं बल्कि इंडस्ट्री के स्टार्स के साथ ही साथ फैंस को भी अपनी फिटनेस से प्रेरित करती आई हैं. करीना की न्यूट्रिशनिस्ट रूजुता दिवेकर बता चुकी हैं कि करीना अपनी डाइट में घर का खाना ही पसंद करती हैं जिसमें दाल, बाजरे की रोटी, मेथी की सब्जी जैसी चीजें शामिल हैं.
रिया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और इस पोस्ट में लिखा- कोरोना वायरस के चलते घर में समय बिताना पड़ रहा है. ये स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देने का वक्त है. पालक सूप है हमेशा के लिए. #करीना कपूर खान. करीना ने भी इस स्टोरी को शेयर करते हुए कहा कि तुम्हें इसमें लौकी का सूप भी शामिल करना चाहिए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आमिर के साथ काम कर रही हैं करीना
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर की फिल्म अंग्रेजी मीडियम बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस बताया जा रहा है. ये फिल्म 14 मार्च को रिलीज हुई है और कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बावजूद इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की भी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
इस फिल्म में इरफान खान और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस फिल्म के साथ ही करीना ने पहली बार इरफान खान के साथ काम किया है. अपनी बीमारी का इलाज कराकर लौटने के बाद इरफान की ये पहली फिल्म है. करीना ने इरफान खान को एक शानदार कलाकार बताया था और उन्होंने इरफान के साथ काम करने के अनुभव को बेहतरीन बताया था. करीना इसके अलावा फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ काम कर रही हैं.