scorecardresearch
 

करिश्मा ने बनाया चॉकलेट केक, करीना बोलीं- मेरी बहन बेस्ट है

करीना ने लिखा, दुनिया के बेस्ट चॉकलेट केक का लुत्फ उठा रही हूं जिसे दुनिया की बेस्ट बहन ने बनाया है. और हां वे पीछे मिस्टर खान बैठे हैं. जूम इन कर के उन्हें देखा जा सकता है. वही करिश्मा कपूर ने भी करीना के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, मैं खुश हूं कि लॉकडाउन का बेहतर उपयोग कर पा रही हूं

Advertisement
X
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर

कोरोना वायरस के खतरे के बीच कई बॉलीवुड स्टार्स फ्री समय में घर पर कई गतिविधियों में शामिल हैं. जहां आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे घर पर किताब पढ़ रहे हैं, वही कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज जैसे स्टार्स अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. करीना कपूर खान भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं और होम वर्कआउट कर रही हैं. हाल ही में उनकी बहन करिश्मा कपूर ने करीना और फैमिली के लिए केक बनाया जिसे करीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, दुनिया के बेस्ट चॉकलेट केक का लुत्फ उठा रही हूं जिसे दुनिया की बेस्ट बहन ने बनाया है. और हां वे पीछे मिस्टर खान बैठे हैं. जूम इन कर के उन्हें देखा जा सकता है. वही करिश्मा कपूर ने भी करीना के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, मैं खुश हूं कि लॉकडाउन का बेहतर उपयोग कर पा रही हूं और अपने परिवार और दोस्तों के लिए बेक कर पा रही हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Devouring the best chocolate cake in the world made by the best sister in the world @therealkarismakapoor... ❤️ And yes, that’s Mr. Khan being grumpy at the back... zoom in 😋

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की फिल्म अंग्रेजी मीडियम कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इरफान खान और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस फिल्म को कोरोना वायरस के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है. करीना इस फिल्म के अलावा करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त में भी काम कर रही हैं.

इस पीरियड ड्रामा फिल्म में करीना के अलावा विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. करीना इसके अलावा फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी चर्चा में हैं. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक इस फिल्म में आमिर कई लुक्स में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे थ्री इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement